रांची. राज्य सरकार ने झारखंड कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों की नयी वरीयता सूची जारी कर दी है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग ने इसकी सूची जारी की है. सूची में कुल 177 अफसरों के नाम शामिल हैं. सूची में सबसे सीनियर अफसर के रूप में 1988 बैच की अलका तिवारी का नाम है. फिलहाल वह राज्य की मुख्य सचिव हैं. वहीं दूसरे नंबर में 1991 बैच के शैलेश कुमार सिंह हैं, जो अभी केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव हैं. तीसरे नंबर में 1992 बैच की निधि खरे (केंद्रीय प्रतिनियुक्ति), चौथे नंबर पर 1993 बैच के अविनाश कुमार (अपर मुख्य सचिव) हैं. इसके बाद 1993 बैच के अजय कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह व नितिन मदन कुलकर्णी के नाम हैं. तीनों अपर मुख्य सचिव हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

