10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड से नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाता, फिएट कार में गये थे रांची से रामगढ़

Netaji Subhash Chandra Bose Ranchi Jharkhand Connection: नेताजी सुभाष चंद्र बोस का झारखंड और रांची से गहरा कनेक्शन रहा है. वह कब यहां आए, कितने दिनों तक रुके, किसके यहां ठहरे, यहां से कहां गए, यहां पढ़ें.

Netaji Subhash Chandra Bose Birth Anniversary| रांची, अनुष्का वर्मा, कृष्णा कुमारी : आज 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है. देश भर में उनको श्रद्धांजलि दी जा रही है. नेताजी जयंती को अब देश में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती 2025 पर आज आपको बताते हैं कि नेताजी का झारखंड की राजधानी रांची (तब बिहार में) से नेताजी का क्या कनेक्शन था. वह कब रांची आए थे, कहां ठहरे थे. रांची में आने के बाद उन्होंने क्या-क्या किया था. प्रभात खबर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेताजी सुभाष चंद्र बोस रांची के लालपुर में 4 दिन तक ठहरे थे. यहां जिस शख्स के घर में सुभाष चंद्र बोस ठहरे थे, उसके परिवार ने आज भी उनकी यादों को सहेज रखा है. जिस कमरे में नेताजी रुके थे, उस कमरे को संग्रहालय का रूप दे दिया है.

फणींद्रनाथ आयकत के यहां ठहरे थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के मित्र रहे स्व फणींद्रनाथ आयकत के यहां नेताजी ठहरे थे. इनके घर में नेताजी का कई बार आना-जाना हुआ. नेताजी सुभाष चंद्र बोसे 20 मार्च 1940 को रामगढ़ में आयोजित 53वें कांग्रेस अधिवेशन के समानांतर एक दूसरे अधिवेशन को संबोधित करने पहुंचे थे. उस समय नेताजी नजरबंद थे, भेष बदल कर नेताजी चक्रधरपुर के रास्ते रांची पहुंचे थे. उस समय नेताजी के एक और मित्र स्व फणींद्रनाथ चटर्जी, जो रांची के प्रख्यात चिकित्सक भी थे, ने रामगढ़ जाने के लिए सुभाष चंद्र बोस को अपनी फिएट कार दी थी. 85 वर्षों से दोनों परिवार बहुमूल्य यादों को सहेजे हुए है.

रामगढ़ अधिवेशन के लिए 17 मार्च 1940 को रांची पहुंचे थे नेताजी

फणींद्रनाथ आयकत के गुजरने के बाद भी उनकी तीसरी पीढ़ी ने नेताजी की यादों को 85 वर्षों से सहेज रखा है. स्व आयकत के पोते विष्णु आयकत कहते हैं, ‘दादाजी ने बताया था कि नेताजी अधिवेशन में शामिल होने के लिए 3 दिन पहले यानी 17 मार्च 1940 को ही रांची पहुंच गये थे. लालपुर में आने के बाद नेताजी ने सबसे पहले घर में रखे एक रिलैक्सिंग चेयर पर आराम किया. अपनी 4 दिन की यात्रा के दौरान यहीं ठहरे. नजरबंद होने के कारण नेताजी ने स्व आयकत से आग्रह किया था कि उन्हें घर में कोई कोनेवाला कमरा दें, ताकि लोगों की नजर से बच सकें.’

Netaji Subhash Chandra Bose Birth Anniversary Vishnu Aayakat Car Ranchi Jharkhand
फणींद्रनाथ आयकत के पोते नेताजी जिस कमरे में ठहरे थे, उसे दिखाते विष्णु आयकत. फोटो : प्रभात खबर

नेताजी के भोजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी थी गौरी रानी एकत की

उस समय पर घर पर नेताजी के भोजन आदि की जिम्मेदारी स्व फणींद्रनाथ आयकत की पत्नी गौरी रानी एकत पर थी. अगले दिन नेताजी ने घर के बरामदे में ही लोगों के साथ बैठक कर रामगढ़ अधिवेशन के समानांतर एक और अधिवेशन की योजना बनायी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कंघी और विद्यासागरी चप्पल छोड़ गये थे नेताजी

अधिवेशन के लिए रांची से रवाना होते समय, नेताजी जल्दबाजी में थे. आनन-फानन में पैकिंग करते वक्त उनकी कंघी और सामान्य विद्यासागरी चप्पल स्व आयकत के घर में ही छूट गयी थी. इसे बाद में आयकत परिवार ने पुरुलिया स्थित संग्रहालय को सौंप दिया. आयकत परिवार ने अपने घर के उस कमरे को जहां नेताजी ठहरे थे, निजी संग्रहालय के रूप में विकसित कर दिया है.

रांची की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रामगढ़ की यात्रा नेताजी के लिए चुनौतीपूर्ण थी

रांची से रामगढ़ की यात्रा नेताजी के लिए चुनौतीपूर्ण थी. उनकी मदद डॉ फणींद्रनाथ चटर्जी, डॉ यदुगोपाल मुखर्जी और फणींद्रनाथ आयकत ने की थी. डॉ फणींद्रनाथ ने नेताजी को अपनी फिएट गाड़ी (1932 में खरीदी गई थी) में रवाना किया था. नेताजी की वो सवारी (फिएट कार) आज भी स्टार्ट होती है. डॉ चटर्जी के बेटे समरेंद्र नाथ चटर्जी ने इसे संभाल कर रखा है. वर्तमान में गाड़ी की देख-रेख डॉ चटर्जी के पोते अरूप चटर्जी करते हैं.

Netaji Subhash Chandra Bose Birth Anniversary Fiat Car Ranchi Jharkhand 1
इसी फिएट कार में रांची से रामगढ़ गए थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस. फोटो : प्रभात खबर

इसे भी पढ़ें

23 जनवरी 2025 को रांची, जमशेदुर, धनबाद समेत झारखंड के 24 जिलों में एलपीजी सिलेंडर के क्या हैं दाम?

गिरिडीह में संताल समाज की युवती पर मो ताज हुसैन ने बनाया धर्मांतरण का दबाव, केस दर्ज

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel