प्रतिनिधि, मेसरा.
78वां एनसीसी दिवस पर रविवार को पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय मेसरा व 19 झारखंड बटालियन एनसीसी रांची के संयुक्त तत्वावधान में नवोदय परिसर में कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का नेतृत्व सेकेंड अफसर अजीत कुमार मंडल व सीनियर कैडेट रौनक मांझी ने संयुक्त रूप से किया. एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट, ड्रिल स्क्वायर टेस्ट, राइफल ड्रिल व मार्च पास्ट कर देशभक्ति का जज्बा जगाया. एनसीसी पर व्याख्यान हुआ. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्राचार्य एनोस केरकेट्टा ने दीप जलाकर किया. कहा कि अनुशासन जीवन का महत्वपूर्ण अंग है. श्री मंडल ने कार्यक्रम में एनसीसी ऐक्टिविटी का विद्यार्थी जीवन में महत्व की जानकारी दी. साथ ही कैडेट्स को फोर्स में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया. कैडेट बिशाल सेठ, अनुष उरांव, दिव्यांशु कुशवाहा, अनुष्का कुमारी, पूजा कुमारी, नेहा कुमारी, नेहा ओरांव, सादिक़ा तरन्नुम, अन्नी कुमारी ने अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर शिक्षक मुकेश कुमार, विजय कुमार, दिनेश कुमार, मंजुलिका पांडेय, रीता सिंह, पूजा मरांडी, सुमित्रा कुमारी, जागृति पाठक, मनोज कुमार, अजय कुमार सिंह मौजूद थे.जवाहर नवोदय विद्यालय में एनसीसी दिवस पर कार्यक्रमB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

