-20वीं राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप खेल संवाददाता, रांची झारखंड (चंदनक्यारी, बोकारो) के साजिद ने पटना में आयोजित 20वीं राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप के बालक अंडर-18 आयुवर्ग के 110 मीटर हर्डल्स में रजत जीता. इसके लिए साजिद ने 14.43 सेकेंड का समय निकाला. इस स्पर्धा का स्वर्ण तमिलनाडु के नावेद बी सैयद सबीर ने (14.35 सेकेंड) जीता. वहीं, 14.43 सेकेंड के साथ केरल के फसालूल हक ने कांस्य पदक हासिल किया. चंदनक्यारी आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र का यह राष्ट्रीय स्तर का पहला व्यक्तिगत रजत पदक है. चैंपियनशिप में साइ रांची के विनीत उरांव लंबी कूद, शिल्पा कुमारी और रांची की बबली कुमारी जेवलिन थ्रो के फाइनल में पहुंच गये हैं. एथलीटों की इस उपलब्धि पर झारखंड एथलेटिक्स संघ प्लानिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ मधुकांत पाठक, झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सीडी सिंह, सचिव शिव कुमार पांडेय, आशीष झा, साइ रांची के एथलेटिक्स कोच विनोद सिंह, संजय त्रिपाठी, चंदनक्यारी आवासीय सेंटर के कोच आशु भाटिया, टीम मैनेजर प्रेम महतो समेत अन्य ने उन्हें बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

