रांची. ओडिशा, मणिपुर, हरियाणा और झारखंड ने राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग में बुधवार को जीत दर्ज की. दिन के पहले मैच में ओडिशा ने महाराष्ट्र को 1-0 से हराया. ओडिशा की ओर से 57वें मिनट में दीपिका बरवा ने गोल किये. दूसरे मैच में मणिपुर ने मध्यप्रदेश को 2-0 से पराजित किया. मणिपुर की ओर से पूजा रामछूरिया (41वें) व बेबीरानी देवी संदम (56वें मिनट) ने गोल किये. तीसरे मैच में हरियाणा ने मिजोरम को 2-1 से हराया. दिन के आखिरी मुकाबले में झारखंड ने बंगाल को 3-1 से पराजित किया. झारखंड की ओर से शांति कुमार (28वें), संगीता कुमारी (45वें) व जमुना कुमारी (36वें मिनट) ने गोल किये. बंगाल की ओर से एकमात्र गोल सेलेस्टिना होरो ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

