धनबाद. थांग-टा फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 27 से 30 मई तक इंफाल (मणिपुर) में राष्ट्रीय थांग-टा सेमिनार का आयोजन किया गया है. इसमें झारखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए कृष्णा कुमार साव तथा ममता पांडेय मणिपुर के लिए रवाना हो गये. इस चार दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में देशभर से स्वदेशी खेल थांग-टा से जुड़े कोच व तकनीकी अधिकारी भाग लेंगे. उन्हें ग्रैंड मास्टर एच प्रेम कुमार सिंह द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस खेल के प्रतिस्पर्धात्मक नियमों ेकी तकनीकी जानकारी तथा व्यावहारिक अभ्यास सत्र भी आयोजित होंगे. सेमिनार का समापन 30 मई को 92वें थांग-टा रिवाइवल डे के अवसर पर भव्य समारोह के साथ होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है