रांची.
एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के झारखंड चैप्टर, सिटी चैप्टर और रिम्स के सर्जन की ओर से नौ से 15 जून तक नेशनल सर्जन्स वीक मनाया जायेगा. यह आयोजन राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में होगा. रिम्स के सर्जरी विभाग में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. रिम्स सर्जरी विभाग के हेड डॉ डीके सिन्हा ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में सर्जन का काम काफी चुनौती भरा होता है. ऐसे में सर्जन्स को किस-किस तरह की परेशानी होती है और कैसे इन परेशानियों से निजात पाकर मरीज का बेहतर इलाज कर सकते हैं, इसको लेकर जागरूक किया जायेगा. सर्जरी की नयी तकनीक पर चर्चा होगी. मौके पर पूर्व एचओडी डॉ शीतल मलुआ, पूर्व एचओडी डॉ आरजी बाखला, डॉ पंकज बोदरा, डॉ निशिथ एक्का, डॉ संदीप कुमार, चिकित्सा अधीक्षक-1 डॉ अजय कुमार, डॉ आरके झा, डॉ वीके जैन, डॉ सतीश मिढ़ा आदि थे.सर्जिथॉन के साथ शुरू होगा कार्यक्रम
डॉ डीके सिन्हा ने बताया कि नौ जून को सुबह सात बजे सर्जिथॉन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हाेगी. इसके बाद रिम्स के स्टूडेंट्स नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करेंगे. 10 जून को वर्कशॉप होगा. 11 जून को रिम्स परिसर में रक्तदान शिविर लगाया जायेगा. 12 जून को आइएमए सभागार में झारखंड व रांची के प्रमुख सर्जन को सम्मानित किया जायेगा. 13 जून को रिम्स परिसर में पौधारोपण किया जायेगा और चिकित्सकों के लिए हेल्थ चेकअप कैंप लगाया जायेगा. 14 जून को पीजी डॉक्टरों के बीच क्विज का आयोजन होगा. 15 जून को रिम्स में नेशनल सर्जन्स डे मनाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है