17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news :राष्ट्रीय लोक अदालत आज, 54 बेंच बनाये गये

13 सितंबर को दिन के 10:30 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरुआत होगी

रांची . नालसा के निर्देश पर देश भर में 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी जायेगी. इसी के तहत रांची सिविल कोर्ट में डालसा द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इसके लिये कुल 54 बेंच का गठन किया गया है. 13 सितंबर को दिन के 10:30 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरुआत होगी. डालसा सचिव भास्कर ने बताया कि लोक अदालत के पूर्व प्री लोक अदालत में 30 हजार सुलहनीय लंबित मामले तथा ढाई लाख से अधिक प्री लेटिगेशन मामलाें को सुलझाया गया है. राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान 40 हजार पेंडिंग केस व तीन लाख से अधिक प्री लेटिगेशन के मामलों काे सुलझाने का लक्ष्य है.

मध्यस्थता के माध्यम से एक अनोखा समझौता

रांची . डालसा में मध्यस्थता राष्ट्र के लिए अभियान के तहत मध्यस्थता केंद्र में एक अनोखा समझौता हुआ़ महिला उत्पीड़न का गलत केस करने वाले ने दूसरे पक्ष को दो लाख का मुआवजा दिया. इस दो लाख में से दूसरे पक्ष ने स्वेच्छा से अयोध्या शाइन बोर्ड को एक लाख रुपये की सहयोग राशि दी और कई वर्षों का विवाद सुलझा लिया. मामले को न्यायिक दंडाधिकारी अर्चना कुमारी के न्यायालय से मध्यस्थता के लिए मध्यस्थता केंद्र भेजा गया था. इस मामले को सुलझाने के लिए डालसा सचिव रवि भास्कर ने अधिवक्ता मध्यस्थ अमरेंद्र कुमार झा को मध्यस्थता के लिए नियुक्त किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel