18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर : राकेश प्रसाद

मोदी सरकार के सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के स्वर्णिम 11 वर्ष पूरे होने पर भाजपा की कार्यशाला.

रांची. भाजपा रांची महानगर की ओर से शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. मोदी सरकार के सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के स्वर्णिम 11 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम संकल्प से सिद्धि के तह अभियान के तहत इसका आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है. 1947 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का प्रधानमंत्री के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए देश के सभी नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को आगे आना होगा.

कार्यक्रम में कार्यकर्ता बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही भारत विकसित राष्ट्र बनेगा. विधायक सीपी सिंह ने कहा कि संकल्प से सिद्धि तक कार्यक्रम में कार्यकर्ता बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें एवं इसे आम जनता तक पहुंचायें. विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल में गरीब कल्याण के बहुत कार्य हुए. हमें केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन–जन तक पहुंचाने की जरूरत है. महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा कि केंद्र की जन कल्याणकारी योजनाओं को आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाया जायेगा. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार के कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया. कार्यशाला में राजू सिंह, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, बसंत दास, सुरेश प्रसाद, विनय सिंह, अजीत भगत, वीणा मिश्रा, विकास रवि, आशुतोष गिरी, रोशन शर्मा, सोनू सिंह, विशाल अग्रवाल, पायल सोनी, रवि मुंडा, प्रकाश साहू, युवराज पासवान, इंद्रजीत यादव, अशोक मिश्रा, उमेश यादव, रामजी प्रसाद, ओम प्रकाश पांडेय आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel