9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NAAC अधिकारियों के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, अब 2 मार्च को रांची में जारी होगी रिपोर्ट, जानें क्या है कारण

बेंगलुरु से आ रहे तीनों अधिकारी आज 28 फरवरी की शाम रांची पहुंचेंगे. दरअसल, NAAC अधिकारियों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. जिसके कारण पहले कार्यक्रम एक मार्च को होना था. लेकिन अब राजभवन में नैक रिपोर्ट का विमोचन अब दो मार्च को होगा.

Jharkhand News: नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल (NAAC) बेंगलुरु से आ रहे दो सलाहकार डॉ डीके कांबली, डॉ नरेश पांडेय और एक एकेडमिक एक्सपर्ट डॉ श्रीकांत स्वामी के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है. तीनों अधिकारी 28 फरवरी की शाम रांची पहुंचेंगे. इसके लिए सारी तैयारी कर ली गई है. जबकि राजभवन में नैक रिपोर्ट का विमोचन अब दो मार्च को सुबह 11 बजे होगा. पहले कार्यक्रम एक मार्च को होना था. इस अवसर पर सभी विवि के कुलपति भी उपस्थित रहेंगे. नैक की रिपोर्ट का लोकार्पण राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन करेंगे.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (Governor CP Radhakrishnan) के बाहर रहने के कारण कार्यक्रम में बदलाव हुआ है. तीनों अधिकारी अब एक मार्च को सुबह 11 बजे से आर्यभट्ट सभागार में सभी डीन, विभागाध्यक्षों, कॉलेजों के प्राचार्य/प्रभारी प्राचार्य/प्रोफेसर इंचार्ज, आइक्वेक निदेशक, सदस्यों को संबोधित करेंगे. पूर्व में यह कार्यक्रम 1:30 बजे से होने वाला था.

बता दें कि बेंगलुरु से आ रहे तीनों सदस्य मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार (Aryabhatta Auditorium) में दिन के डेढ़ बजे से आइक्वेक सेल द्वारा आयोजित इंटरैक्टिव सत्र में शामिल होने वाले थे. लेकिन यह कार्यक्रम में बदलाव होने के कारण अब 2 मार्च को सुबह 11 बजे से रिपोर्ट जारी की जाएगी. साथ ही विवि के विकास में आ रही कमियों पर चर्चा की जायेगी. इसके बाद सुधार के उपाय भी बताये भी जायेंगे.

Also Read: 1 मार्च को रांची में जारी होगी NAAC की रिपोर्ट, बेंगलुरु से 3 उच्च अधिकारी आ रहे हैं झारखंड

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel