19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : फर्जी बीएलओ के संदर्भ में थी मेरी टिप्पणी : स्वास्थ्य मंत्री

मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा पर बयान तोड़-मरोड़ कर पेश करने का लगाया आरोप.

रांची.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने भाजपा पर उनके बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने एसआइआर पर दिये गये अपने पूर्व के बयानों से किनारा करते हुए कहा कि भाजपा मुझे बदनाम करने के लिए अवसर ढूंढ़ती रहती है. ऐसा लगता है कि यह पार्टी मुद्दा विहीन हो गयी है. उन्होंने अपना बयान नकली बीएलओ के संदर्भ में दिया था, जिसे कुछ लोग राजनीतिक लाभ लेने के मकसद से उसे गलत तरीके से पेश कर रहे हैं.

डॉ इरफान ने कहा कि भाजपा बौखलाहट में बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है. जबकि, मैंने फर्जी बीएलओ बनकर ग्रामीणों को डराने वाले साइबर गिरोह के संदर्भ में जनता को सतर्क करने के लिए ऐसा बयान दिया था. न कि सरकारी प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ. मंत्री ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनके बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि उनका उद्देश्य चुनाव आयोग से निष्पक्षता के साथ एसआइआर की प्रक्रिया चलाये जाने को कहा था, ताकि किसी गरीब, वंचित या आम नागरिक का नाम अवैध रूप से न हटाया जाये. उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने केवल इतना कहा था कि कुछ फर्जी लोग नकली बीएलओ बनकर ग्रामीणों को डराने, धमकाने और पैसे वसूलने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जामताड़ा साइबर फ्रॉड प्रभावित जिला है, यह जगजाहिर है. क्षेत्र में ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए उनसे कहा कि कुछ संदिग्ध लोग नाम काटने का डर दिखाकर पैसे मांग रहे हैं. पूर्व में भी मुझे ऐसी कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिन्हें मैंने जामताड़ा उपायुक्त के संज्ञान में दिया था और इस पर विशेष निगरानी रखने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा कि मैंने ऐसे फर्जी लोगों की पहचान करने के साथ ही लोगों को आह्वान करते हुए उन्हें फौरन पकड़ने को कहा था. ताकि, इस मामले में तुरंत उपयुक्त कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel