21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्याकांड का आरोपी बबलू गंझू को गिरफ्तार, जेल

चर्चित मुंशी भूपेंद्र यादव हत्याकांड में आया था बबलू गंझू का नाम

प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज.

पुलिस ने अप्राथमिकी अभियुक्त बबलू गंझू (28) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी धनंजय बैठा ने बताया कि रांची जिला अंतर्गत चान्हो के चारा गांव निवासी बबलू गंझू, पिता सिकंदर गंझू के मैक्लुस्कीगंज क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी. इस बाबत त्वरित कार्रवाई करते हुए चिनाटांड़ से बबलू को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया कि मैक्लुस्कीगंज थाना अंतर्गत हहरु बसरिया मुख्य मार्ग पर निर्माणाधीन पूल पर कार्यरत मुंशी भूपेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना में बबलू गंझू भी शामिल था. थाना प्रभारी ने बताया कि बबलू गंझू घटनाओं को अंजाम देकर दूसरे राज्य भाग जाता था. जिससे वह पुलिस की पकड़ से बचता रहा. अभी हाल ही में वह आंध्र प्रदेश से चान्हो चारा स्थित अपने घर लौटा था.

गिरफ्तार बबलू गंझू का रहा है आपराधिक इतिहास :

बबलू गंझू के विरुद्ध मैक्लुस्कीगंज थाना कांड संख्या 30/24 दिनांक 18/7/24 धारा 103(1)/61(2) BNS एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 17 सीएलए एक्ट के अप्राथमिकी अभियुक्त सहित मैक्लुस्कीगंज थाना कांड संख्या 29/24 दिनांक 17/7/24 धारा 126(2)/127(2)/115(2)/117(2)/303(2)/308(5)/308(4)/352/351(3)/3(5) बीएनएस एव 17 सीएलए एक्ट दर्ज है. वहीं पिठोरिया थाना कांड संख्या 24/ 24 दिनांक 2/3/24 धारा 447/394/ 435/386/ 387/286/504/ 506/120बी व 17 सीएलए एक्ट भी शामिल है. ज्ञात हो कि दिनांक 18 जुलाई 2024 को मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के बसरिया हरहु टोला में लातेहार जिला बालूमाथ प्रखंड के मुरपा मनसिंघा निवासी 47 वर्षीय भूपेंद्र यादव को उनके बेटे उदय यादव के सामने ही दिनदहाड़े 12:30 बजे चार-पांच गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. थाना प्रभारी ने अपराधियों व उग्रवादियों सहित मुख्यधारा से भटके लोगों को माननीय न्यायालय या प्रशासन से समक्ष आत्मसमर्पण करने की अपील की है.

चर्चित मुंशी भूपेंद्र यादव हत्याकांड में आया था बबलू गंझू का नाम

फ़ोटो 1 – गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्त बबलू गंझू.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel