19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : प्रधानमंत्री को सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग्स की जायेगी भेंट : संजय सेठ

रांची में 28 अगस्त से तीन सितंबर तक सांसद कला महोत्सव मनाया जायेगा.

रांची में सांसद कला महोत्सव 28 अगस्त से

ऑपरेशन सिंदूर और पीएम के सैन्य प्रेम को कागज पर उकेरेंगे विद्यार्थी

रांची(वरीय संवाददाता). रांची में 28 अगस्त से तीन सितंबर तक सांसद कला महोत्सव मनाया जायेगा. एक सप्ताह तक चलने वाले इस महोत्सव में विभिन्न विद्यालयों में चित्रांकन प्रतियोगिता होगी. आठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे. यह जानकारी रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ ने गुरुवार को पत्रकार से बातचीत करते हुए दी. बताया कि थीम है ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सैन्य प्रेम. कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सैन्य प्रेम के प्रति जागरूकता लाना है. उनकी रचनात्मकता को सार्वजनिक पटल पर दिखाना है. 50 से अधिक विद्यालयों से संपर्क करने का लक्ष्य तय किया गया है. इसमें 20 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे. सबसे उत्कृष्ट पेंटिंग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट की जायेगी. रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि दो घंटे की प्रतियोगिता में बच्चों को ऑन स्पॉट पेंटिंग करनी है और सभी विद्यालयों से श्रेष्ठ पांच पेंटिंग्स का चुनाव किया जायेगा. इसके बाद ऐसे श्रेष्ठ पांच पेंटिंग्स के विजेताओं की एक बार फाइनल प्रतियोगिता होगी, उसमें सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. इसके लिए गठित आयोजन समिति में संयोजक मनोज कुमार गुप्ता के अलावा राजीव सहाय, शुभंकर चौधरी, रूही उज्ज्वल, धनंजय कुमार, रमेंद्र कुमार, कृष्णा कुमार शामिल हैं.

नागरिकों के लिए तैयार करवा रहे परिवार सुरक्षा पुस्तिका

श्री सेठ ने बताया कि रांची लोकसभा क्षेत्र के परिवारजनों के लिए परिवार सुरक्षा पुस्तिका तैयार की जा रही है. नि:शुल्क वितरण रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए किया जायेगा. इस परिवार सुरक्षा पुस्तिका का उद्देश्य परिवार की सारी जानकारी को एक जगह एकत्र करके रखना है. श्री सेठ ने बताया कि इसमें परिवार के सभी सदस्यों का विवरण, आधार नंबर, बैंक खाता का डिटेल, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा पॉलिसी, राशन कार्ड, जमीन जायदाद का विवरण, परिसंपत्तियों सहित अन्य कई प्रकार की जानकारियां एक जगह रखी जा सकेंगी. उन्होंने कहा कि लंबे समय से उनके दिमाग में यह बात चल रही थी कि लोग अपने परिवार की जानकारियां एक जगह इकट्ठी करके रख सकें, ताकि आपात स्थिति में उसका उपयोग हो सके. इसी उद्देश्य के तहत उन्होंने इस पुस्तिका को तैयार करायी है और बहुत जल्द ही इसका वितरण भी शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Satish Singh
Satish Singh
25 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं. फिलहाल में प्रभात खबर में प्रमुख संवाददाता के पद पर कार्य कर रहा हूं. मेरी राजनीति व ज्यूडिशरी से जुड़ी कई खबरें चर्चित रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel