रांची.
देश के विभिन्न राज्यों से रांची आने वाले आधा दर्जन से अधिक विमान रविवार को विलंब से पहुंचे. इस कारण यात्रियों को एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा. इंडिगो का दिल्ली-रांची विमान सुबह 9.10 बजे के स्थान पर सुबह 9.35 बजे, एयर इंडिया एक्सप्रेस का दिल्ली-रांची विमान सुबह 10.10 बजे स्थान पर सुबह 10.25 बजे, इंडिगो का पटना-रांची विमान सुबह 11.55 बजे के स्थान पर दोपहर 12.25 बजे, इंडिगो का कोलकाता-रांची विमान दोपहर 3.05 बजे के स्थान पर दोपहर 3.50 बजे, इंडिगो का मुंबई-रांची विमान शाम 4.00 बजे के स्थान पर शाम 4.25 बजे, इंडिगो का हैदराबाद-रांची विमान शाम 4.10 बजे के स्थान पर शाम 4.30 बजे, एयर इंडिया एक्सप्रेस का दिल्ली-रांची विमान शाम 6.20 बजे के स्थान पर शाम 7.40 बजे व इंडिगो का चेन्नई-रांची विमान शाम 6.40 बजे के स्थान पर शाम 7.20 बजे रांची आया. वहीं, एयरलाइंस के अधिकारी ने बताया कि तकनीकी कारणों और एयर ट्रैफिक के कारण विमान विलंब से पहुंचे.बड़ा तालाब रोड बनेगा, टेंडर जारी
रांची.
पथ निर्माण विभाग बड़ा तालाब रोड का निर्माण करायेगा. इसके लिए पथ प्रमंडल रांची ने टेंडर जारी किया है. योजना के तहत रोड के सरफेस को पूरी तरह बनाया जायेगा. टेलीफोन एक्सचेंज रोड से लेकर बड़ा तालाब होते हुए किशोरगंज तक की सड़क बनेगी. जल्द ही सारी प्रक्रिया पूरी करके इसका काम शुरू कराया जायेगा. यह प्रयास किया जा रहा है कि बरसात के पहले इसका निर्माण करा लिया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है