सीसीएल कन्वेंशन सेंटर में आठ से शुरू होगा दो दिवसीय मेगा कॉन्फ्रेंस
वरीय संवाददाता, रांचीद इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) की बोर्ड ऑफ स्टडीज-ऑपरेशन की ओर से सीए छात्रों के लिए दो दिवसीय मेगा स्टूडेंटस कॉन्फ्रेंस आठ नवंबर से सीसीएल कन्वेंशन सेंटर में शुरू होने वाला है. यह बातें आइसीएआइ, रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया और रांची शाखा सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए दिलीप कुमार ने मंगलवार को शाखा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही.
600 से अधिक सीए विद्यार्थी होंगे शामिल
उन्होंने कहा कि कॉन्फ्रेंस में देश भर से 600 से अधिक सीए विद्यार्थी शामिल होंगे. कॉन्फ्रेंस के दौरान विद्यार्थी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और टेक्नोलॉजी, फाइनांस एंड रिपोर्टिंग, कैपिटल मार्केट्स, प्रत्यक्ष कर और जीएसटी जैसे विषयों पर अपने रिसर्च पेपर प्रस्तुत करेंगे. इन विषयों पर देश के विशेषज्ञ सीए विजय गुप्ता, सीए शुभम केशवानी, सीए जय चावला, सीए भंवर बोराणा, सीए पार्थ वर्मा, सीए इशा जायसवाल, सीए हरप्रीत कौर होरा, सीए साक्षी जैन, सीए राजन काबरा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देंगे. इस दौरान बोर्ड ऑफ स्टडीज ऑपरेशन के उपाध्यक्ष सीए संजीव सांघी, सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए ज्ञान चंद्र मिश्रा एवं संस्थान के अधिकारी उपस्थित रहेंगे. कॉफ्रेंस में विद्यार्थियों के लिए इंटरेक्टिव सेशन, प्रेरक सत्र और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. मौके पर सीए हर्ष वर्मा, सीए अनूप कुमार, सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ऋषि, सचिव अक्षत कुमार, कोषाध्यक्ष कनक विजयवर्गीय उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

