Jharkhand News: राजधानी रांची समेत विभिन्न जिलों में 1.89 लाख से अधिक ऑटो और रिक्शा बिना परमिट के सड़कों पर दौड़ रहे हैं. इन पर न तो अंकुश लग रहा है, न ही कार्रवाई की जा रही है. इन्हें परमिट देने का काम भी काफी धीमी गति से हो रहा है. परिवहन विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल इस पर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश जारी किया है.
केवल 15,779 के पास ही है परमिट
विभाग ने राज्य में चल रहे तीन व्हीलर ऑटो के परमिट की स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान पाया गया कि राज्य में कुल 2,04,941 पैसेंजर वाले ऑटो-रिक्शा हैं. इनमें से मात्र 15,779 को ही परमिट जारी किया गया है. मामले में बिना परमिट वाले ऑटो रिक्शा पर कार्रवाई करने को कहा गया है. इसके लिये इंफोर्समेंट अधिकारियों को लगाने को कहा गया है. साथ ही स्पेशल ड्राइव चलाने व कैंप लगाने को कहा गया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
निबंधन के समय ही परमिट देने का प्रस्ताव
विभाग ने इस स्थिति को गंभीर मानते हुए निबंधन के समय ही परमिट देने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा है. यानी निबंधन के साथ परमिट टैग हो जायेगा. इसके लिए विभाग बिहार राज्य में लागू प्रक्रियाओं का अध्ययन करायेगा. बिहार की प्रक्रिया को झारखंड में लागू करने के लिए विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है. इसके बाद निबंधन के समय ही परमिट निर्गत कर दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें
बंगाल की खाड़ी में बनेगा लो प्रेशर एरिया, 11 अगस्त को झारखंड में कैसा रहेगा आज का मौसम
Cancelled Train: झारखंड में आज रद्द रहेगी ये ट्रेन, सफर से पहले हो जाएं सावधान

