रांची. झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा द्वारा शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस एवं डॉ राममनोहर लोहिया की जयंती पर होटल आलोका के सभागार में आरक्षण बढ़ाओ-रोजगार दो सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में अध्यक्ष महेश्वर साहू ने कहा कि झारखंड में वैश्यों का दमन व शोषण हो रहा है. इसके खिलाफ आंदोलन तेज किया जायेगा. उन्होंने ओबीसी को 27 % आरक्षण, वैश्य आयोग का गठन, छोटे दुकानदारों की कर्ज माफी की मांग की. कहा कि मंईयां सम्मान योजना के नाम पर मनमानी की जा रही है. मौके पर हीरानाथ साहू, मोहन साव, रामसेवक प्रसाद, सहदेव चौधरी, अश्विनी कुमार साहू, सुरेश साहू, रेणु देवी, हलधर साहू, युवराज साहू, कपिल प्रसाद साहू, कृष्णा साहू, अनिल वैश्य, गुड्डू साहा, लखन अग्रवाल, चतुर साहू, राहुल कुमार साहू, रोहित कुमार साहू, डॉ अरविंद कुमार, राजन चौधरी आदि उपस्थित थे.
ओबीसी आरक्षण को लेकर होगा आंदोलन : मोर्चा
रांची. ओबीसी को उनका हक व अधिकार दिलाने के लिए राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा आंदोलन करेगा. उक्त बातें मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कही. वह डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे. श्री गुप्ता ने कहा कि यह मोर्चा के आंदोलन का परिणाम है कि राष्ट्रीय स्तर पर ओबीसी आरक्षण को लेकर सारे नेता आवाज उठा रहे हैं. ऐसे में अगर हमें आबादी के अनुपात में आरक्षण नहीं मिला, तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर सिद्धनाथ सिंह, केदार राणा, कमलेश चौधरी, योगेंद्र राम, दिलीप वर्मा, संतोष सोनी, रामावतार कश्यप आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है