10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोरहाबादी गोलीकांड के बाद सीएम हेमंत सोरेन हुए सख्त, अधिकारियों को लगायी फटकार, दिये ये निर्देश

रांची मोरहाबादी फायरिंग मामले हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी है. उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देश दिये और कहा कि इस घटना के आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा न जाए

रांची : विधि व्यवस्था बनाये रखना राज्य सरकार की अहम जिम्मेदारी है. अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था के सख्त होने से राज्य में चल रहे विकास कार्यों की गति बढ़ेगी तथा योजनाओं का वास्तविक लाभ लोगों को मिल सकेगा. मोरहाबादी की घटना में शामिल अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए.

दोषियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित हो. यह बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को राजधानी में विधि-व्यवस्था मसले पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में कही. बैठक कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में हुई. मुख्यमंत्री ने रांची के मोरहाबादी मैदान में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना पर चिंता जतायी. उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने और हर हाल में अपराध रोकने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया है.

पेशेवर अपराधियों को चिह्नित कर सख्ती से निपटें :

मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस पेशेवर अपराधियों को चिह्नित कर उनसे सख्ती से निपटे. राज्य में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस संवेदनशील और तत्पर रहे.

इसे लेकर पूरी सतर्कता बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव-सह-गृह विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, नगर आयुक्त मुकेश कुमार, एसएसपी रांची सुरेंद्र कुमार झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें