19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Monsoon Tracker: 17 से 19 जून के बीच झारखंड में शुरू होगी मानसून की बारिश, बोले मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद

Monsoon Tracker: वर्ष 2010 से अब तक मानसून आमतौर पर 12 जून से 25 जून के बीच झारखंड पहुंचता रहा है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 4 महीने की मानसून अवधि के दौरान राज्य में सामान्य बारिश होने की संभावना है. पिछले वर्ष झारखंड में मानसून की सामान्य बारिश हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2023 में राज्य सरकार ने 17 जिलों के 158 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया था, जबकि वर्ष 2022 में 260 में से 226 प्रखंडों को जून और जुलाई में कम बारिश के चलते सूखा प्रभावित घोषित किया गया था.

Monsoon Tracker: दक्षिण-पश्चिमी मानसून (South West Monsoon) 17 से 19 जून के बीच झारखंड पहुंच जायेगा. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में अत्यधिक बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के रांची स्थित मौसम केंद्र (Meteorological Center) के प्रमुख अभिषेक आनंद ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य के दक्षिण-पश्चिमी और मध्यवर्ती क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में सोमवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ (भारी बारिश की चेतावनी) जारी की गयी है. 17 जून से 2 दिन के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ (भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी) जारी की गयी है.

Monsoon: 15 जून से शुरू होगी प्री-मानसून गतिविधियां

अभिषेक आनंद ने कहा कि रविवार 15 जून से मानसून पूर्व (प्री मानसून) गतिविधियां शुरू होने की संभावना है. झारखंड में 17 से 19 जून के बीच मानसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल प्रतीत हो रही हैं. इस वर्ष मानसून समय से एक सप्ताह पहले 24 मई को ही केरल पहुंच गया था.

12 से 25 जून के बीच झारखंड में होती है मानसून की एंट्री

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2010 से अब तक मानसून आमतौर पर 12 जून से 25 जून के बीच झारखंड पहुंचता रहा है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 4 महीने की मानसून अवधि के दौरान राज्य में सामान्य बारिश होने की संभावना है.

17 से 20 जून के बीच झारखंड में भारी बरिश का अलर्ट

उन्होंने कहा कि रविवार को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से सोमवार को कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. आनंद ने यह भी कहा कि झारखंड में 17 से 20 जून के बीच भारी बारिश की संभावना है और दक्षिण-पश्चिमी एवं मध्य झारखंड के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश हो सकती है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

14 जून तक झारखंड में 58 प्रतिशत कम हुई बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, एक जून से 14 जून के बीच झारखंड में 58 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इस दौरान राज्य में 49.1 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन केवल 20.8 मिमी बारिश ही हुई. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक जून से 30 सितंबर के बीच की बारिश को मानसून की बारिश माना जाता है.

158 प्रखंड सूखाग्रस्त घोषित किया गया था 2024 में

पिछले वर्ष झारखंड में मानसून की सामान्य बारिश हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2023 में राज्य सरकार ने 17 जिलों के 158 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया था, जबकि वर्ष 2022 में 260 में से 226 प्रखंडों को जून और जुलाई में कम बारिश के चलते सूखा प्रभावित घोषित किया गया था.

वर्ष 2010 से अब तक मानसून आमतौर पर 12 जून से 25 जून के बीच झारखंड पहुंचता रहा है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 4 महीने की मानसून अवधि के दौरान राज्य में सामान्य बारिश होने की संभावना है.

अभिषेक आनंद, मौसम वैज्ञानिक, मौसम केंद्र रांची

इसे भी पढ़ें

Kal Ka Mausam : झारखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

Weather Alert: 16 से 19 जून तक झारखंड में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट

आज 15 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, एक-एक जिले का रेट यहां चेक करें

40.5 डिग्री हुआ झारखंड का उच्चतम तापमान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

AK Roy Jayanti: मार्क्सवादी और गांधीवादी विचारधारा का समन्वय थे कॉमरेड एके राय

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel