9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : मोदी सरकार के कार्यकाल में झारखंड को कई सौगातें मिलीं : संजय सेठ

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने महानगर भाजपा कार्यालय में मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर प्रदर्शनी का किया उदघाटन

रांची. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में देश के हर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हुआ है. गरीब, किसान, महिला, नौजवान, विद्यार्थी सहित संपूर्ण परिवार के कल्याण और उत्थान के लिए मोदी सरकार ने कार्य किया है. राष्ट्र की भी उत्तरोत्तर प्रगति हो, इस दिशा में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लंबी लकीर खींची गयी है. श्री सेठ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को भाजपा रांची महानगर कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कई कार्य हुए

श्री सेठ ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी कई बड़े कार्य हुए. झारखंड के साथ रांची को भी मोदी सरकार ने कई सौगात दी है. इसमें रातू रोड का एलिवेटेड कॉरिडोर, अमृत स्टेशन के तहत आधा दर्जन रेलवे स्टेशनों का विकास, दर्जनों रेलवे अंडरपास और ओवरब्रिज, वंदे भारत सहित कई नयी ट्रेनें, पूर्वी भारत का सबसे बड़ा पुस्तकालय, भारतमाला परियोजना व रांची बोकारो एक्सप्रेस-वे जैसी कई सौगातें मिली हैं. इससे झारखंड के विकास को नयी गति मिली है.

झारखंड के कई गांव मुख्य सड़कों से जुड़े

श्री सेठ ने कहा कि झारखंड भी देश के विकास के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है. कल्पना से परे झारखंड के कई गांव मुख्य सड़कों से जुड़े. कई परिवारों को पक्की छत मिली. बिजली, नि:शुल्क इलाज व मुफ्त अनाज की सुविधा मिली. मोदी सरकार का कार्यकाल विकसित भारत की मजबूत नींव रखने वाला कार्यकाल है. इससे पहले केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ व विधायक सीपी सिंह ने मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर लगायी गयी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. मौके पर बलराम सिंह व जितेंद्र वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel