रांची. लालपुर थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलेज की छात्रा से छेड़खानी के बाद मोबाइल छीनने और इसका विरोध करने पर मारपीट का मामला सामने आया है. छात्रा की शिकायत पर लालपुर थाना में केस दर्ज किया गया है. छात्रा मूल रूप से रामगढ़ जिला के गोला थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वर्तमान में वह राजधानी में किराये के मकान में रहती है. छात्रा के अनुसार घटना शुक्रवार के दिन के करीब एक बजे की है. वह कॉलेज की छुट्टी होने के बाद क्लास से अपने रूम जा रही थी. इसी दौरान वहां शिवम कुमार भारती नामक एक युवक आया और छेड़खानी करते हुए उसका मोबाइल छीन लिया. विरोध करने पर उसने मारपीट की. घटना की शिकार छात्रा के अनुसार इससे पहले भी आरोपी युवक उसे ब्लैकमेल कर चुका है और हमेशा पीछा भी करता रहता है. आरोपी जान से मारने की धमकी भी देता है. आरोपी युवक मूल रूप से हजारीबाग जिला के बरकट्टा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है