14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिल्ली को मिली एक नयी कार्डियक एंबुलेंस

विधायक सुदेश कुमार महतो ने मंगलवार को सिल्ली सीएचसी में राज्यसभा सांसद के सौजन्य से प्राप्त कार्डियक एंबुलेंस सिल्ली की जनता को समर्पित किया.

सिल्ली.

विधायक सुदेश कुमार महतो ने मंगलवार को सिल्ली सीएचसी में राज्यसभा सांसद के सौजन्य से प्राप्त कार्डियक एंबुलेंस सिल्ली की जनता को समर्पित किया. इस दौरान विधायक सुदेश कुमार महतो, चंदनकियारी के पूर्व विधायक उमाकांत रजक, रौशनलाल चौधरी, जयपाल सिंह, सीओ अरुणिमा एक्का, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रियंका सिन्हा आदि ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस वाहन को रवाना किया. विधायक ने कहा कि सिल्ली आसपास क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना की दर बढ़ गयी है. मरीज को हॉस्पिटल तक ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इसलिए लोगों की स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करते हुए सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस सिल्ली को समर्पित किया गया. मौके पर डॉ ऋचा, डॉ कोमल, डॉ अनुराधा, छोटेलाल पटेल, दीपक कुमार, एएनएम सुनंदा, बबीता कुमारी, हिल्दा लकड़ा, लखीमनी कुमारी, अनिता, भरत देव साय, मनोज सिंह, पंकज साहू, सुरेश मुंडा, मधु कोइरी, नरेश महतो समेत अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी व स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें