20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड का रोल मॉडल बनेगा बेड़ो, पुल, पुस्तकालय भवन व चहारदीवारी का शिलान्यास कर बोलीं विधायक शिल्पी नेहा तिर्की

रांची जिले के बेड़ो प्रखंड की मूरतो पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चहारदीवारी एवं पुस्तकालय भवन का शिलान्यास करने के बाद विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि इस पुस्तकालय भवन के निर्माण हो जाने से स्कूली बच्चों को पढ़ाई से साथ-साथ बाहरी ज्ञान प्राप्त करने में मदद मिलेगी.

रांची: मांडर से कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि यदि बेड़ो के लोग और विशेषकर ग्रामीण भाई-बहनों का साथ यूं ही मिलता रहा, तो बेड़ो को झारखंड का रोल मॉडल बनाने में वे कोई कसर बाकी नहीं रखेंगी. आज गुरुवार को बेड़ो प्रखंड में विविध योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद आयोजित समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि उनके लिये यह प्रसन्नता और संतोष की बात है कि अपने मांडर विधानसभा क्षेत्र में हर स्थान पर उन्हें ग्रामीणों का भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है. पुल के निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद दूरियां कम हो जाएंगी और आवागमन में ग्रामीणों खासकर किसानों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या को समझते हुए वह इतनी बड़ी योजना को ज़मीन पर उतारने के लिए ग्रामीणों का सहयोग बहुत जरूरी है. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य बेरोनिका उरांव, उपप्रमुख मोदासीर हक, कांग्रेस पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष करमा उरांव, विधायक प्रतिनिधि नवल सिंह, मन्कु कुजूर, समशाद जी, सिल्वेस्टार जी एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

पुस्तकालय भवन के निर्माण से बच्चों को मिलेगा फायदा

रांची जिले के बेड़ो प्रखंड की मूरतो पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चहारदीवारी एवं पुस्तकालय भवन का शिलान्यास करने के बाद शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि इस पुस्तकालय भवन के निर्माण हो जाने से स्कूली बच्चों को पढ़ाई से साथ-साथ बाहरी ज्ञान प्राप्त करने के लिए दूसरी पुस्तकों को पढ़ने का अवसर मिलेगा, जिससे बच्चे अपने ज्ञान का विस्तार कर पायेंगे.

Also Read: हिन्दी दिवस: हिन्दी के ऐसे शब्द, जिन्हें लिखने में अक्सर कर बैठते हैं गलती, बता रहे हैं डॉ कमल कुमार बोस

पुल निर्माण से लोगों को मिलेगी राहत

उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रबंधन समिति की भी बैठक गुरुवार को हुई, जिसमें शिल्पी नेहा तिर्की ने विद्यालय के प्राचार्य को सम्बन्धित विषय पर अनेक दिशा निर्देश भी दिए और उसके अनुरूप जल्द अपेक्षित सुधार करने को कहा. इसके बाद शिल्पी नेहा तिर्की ने नरकोपी थाना अंतर्गत करकरी पंचायत के ग्राम खड़देवरी गयीं, जहां खड़देवरी नदी में पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पुल के निर्माण के बाद ग्रामीणों को आवागमन में बहुत सुविधा होगी.

Also Read: हिन्दी दिवस: हिन्दी के छात्रों को कहां-कहां मिल सकती है नौकरी? देश ही नहीं, विदेशों में भी है अच्छी डिमांड

ग्रामीणों के सहयोग से बदलेगी गांवों की तस्वीर

विशेष रूप से खडदेवरी, पतराटोली, करकरी नवाटोली, सिसई, बेयासी, गोके, बोबरो आदि गांवों के साथ ही बेड़ो प्रखंड के विभिन्न गांवों का सम्पर्क लोहरदगा जिले के कैरो प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र से बेहद सुविधाजनक होगा. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि इस पुल के निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद दूरियां कम हो जाएंगी और आवागमन में ग्रामीणों खासकर किसानों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या को समझते हुए वह इतनी बड़ी योजना को ज़मीन पर उतारने के लिए ग्रामीणों का सहयोग बहुत जरूरी है.

Also Read: हिन्दी दिवस: इंटरनेट की दुनिया भी हिन्दी की कायल, घर पर हिन्दी में करें संवाद, बोले ATI के डीजी एल खियांग्ते

मौके पर ये थे उपस्थित

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य बेरोनिका उरांव, उपप्रमुख मोदासीर हक, कांग्रेस पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष करमा उरांव, विधायक प्रतिनिधि नवल सिंह, मन्कु कुजूर, समशाद जी, सिल्वेस्टार जी एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: रांची के सीयूजे, बीआईटी मेसरा, मारवाड़ी कॉलेज व लाला लाजपत राय स्कूल में कैसे मना हिन्दी दिवस?

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel