पिपरवार.
बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी ने पिपरवार के बुंडू में मंगलवार को पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. उक्त पथ डीएमएफटी फंड से बरियारीतरी मेन रोड में विनोद शर्मा के घर से 1300 मीटर भोला साव के घर तक बनेगा. इस योजना की प्रक्कलन राशि 1.5 लाख है. विधायक की उपस्थिति में संवेदक ने पथ निर्माण का काम शुरू किया. विधायक ने कहा कि पीसीसी सड़क बन जाने से बरसात में भी ग्रामीणों के लिए आवागमन सुगम हो जायेगा. मौके पर लक्ष्मण मंडल, धीरेंद्र कुमार शर्मा, रीना देवी, रवींद्र कुमार सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है