9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्याकांड में शामिल दो नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह

हत्याकांड में पुलिस ने दो किशोरों को निरूद्ध कर बाल सुधार गृह भेज दिया है.

प्रतिनिधि, बेड़ो.

थाना पुलिस ने खुखरा के मठ पहाड़ से आठ जनवरी को एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया था. शव को पत्थर से कूचकर हत्या की गयी थी. मृतक की पहचान मुन्ना उरांव गांव हुददू थाना कैरो, जिला लोहरदगा के रूप में उसके भाई शनिचरवा उरांव ने की. हत्याकांड में पुलिस ने दो किशोरों को निरूद्ध कर बाल सुधार गृह भेज दिया है. उक्त जानकारी डीएसपी अशोक कुमार राम ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी. कहा कि मामले में थाना में आठ जनवरी को चौकीदार ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हत्याकांड के अनुसंधान के लिए टीम गठित की गयी. पुलिस ने बताया कि मुन्ना के भाई की शादी पांच जनवरी को नरौली गांव में हुई थी. उसी दिन से मुन्ना उरांव गायब था. पुलिस ने नरौली गांव जाकर शक आधार पर एक नाबालिग से पूछताछ की. उसने पुलिस को बताया कि आपसी रंजिश व एक अन्य नाबालिग की प्रेमिका से मुन्ना का नजदीकी होने के कारण दोनों ने मिलकर मुन्ना की हत्या पत्थर से कूच कर की. मुन्ना को मठ पहाड़ ले गये और दारू पिलाकर उसकी हत्या की. पुलिस ने बताया कि दोनों नाबालिगों ने हत्या करने का जुर्म स्वीकार कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने दोनों को बाल सुधार गृह भेज दिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से इनफिनिक्स कंपनी की मोबाईल, खून लगा कपड़ा, केटीएम 200 बाइक बरामद किया है. छापामारी दल में डीएसपी अशोक कुमार राम, पुलिस निरीक्षक उत्तम उपाध्याय, थाना प्रभारी सुजीत कुमार उरांव, आरक्षी अवर निरीक्षक अनिल टोप्पो, उत्तम पासवान व सशस्त्र बल शामिल थे.

पुलिस ने युवक की हत्या का किया खुलासा

प्रेम प्रसंग में दो किशोरों ने की थी युवक की हत्या

मठ पहाड़ से आठ जनवरी को मिला था शव

बेड़ो 1, प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी देते डीएसपी व पुलिस पदाधिकारी.

बेड़ो -2 फाइल फोटो मुन्ना उरांव.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel