Migrant Laborer of Jharkhand: केरल के मलप्पुरम जिले के नीलंबूर में जंगली हाथी ने झारखंड के प्रवासी मजदूर को कुचलकर मार डाला. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को नीलंबूर में एक रबर बागान में काम करने वाले प्रवासी मजदूर की बृहस्पतिवार को जंगली हाथी के हमले में मौत हो गयी. झारखंड में श्रम विभाग को इसकी सूचना दी गयी है. उन्हें बताया गया है कि मृतक रांची का है. उसका आधार कार्ड और फोन नंबर भेजा गया है. हालांकि, मृतक के परिजनों से अब तक श्रम विभाग के अधिकारी संपर्क नहीं कर पाये हैं.
मुलेपडम के बागान में काम करता था मृतक चारु उरांव
मृतक की पहचान झारखंड निवासी चारु उरांव के रूप में की गयी है. केरल पुलिस ने कहा है कि चारु उरांव मूलेपडम स्थित एक बागान में श्रमिक था. बागान के कर्मचारियों ने काम से लौटते वक्त सुबह करीब 9 बजे उरांव को मृत पाया.
वन विभाग के अधिकारी बोले- हाथी के हमले में हुई मौत
इसके बाद पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गयी. वन विभाग और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वन विभाग के अफसरों ने जांच के बाद इस बात की पुष्टि की कि चारु उरांव पर जंगली हाथी ने हमला किया था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Migrant Laborer of Jharkhand: नीलंबूर वन क्षेत्र के पास हुई झारखंड के श्रमिक की मौत
अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह झारखंड के प्रवासी श्रमिक की मौत हुई, वह बागान नीलंबूर वन क्षेत्र के पास है, जहां जंगली हाथी अक्सर भटककर आ जाते हैं. पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच के तहत अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया जायेगा.
हाथी का पता लगाने के लिए वन विभाग का अभियान शुरू
दूसरी ओर, वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग ने इलाके में घूम रहे हाथी का पता लगाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. अधिकारियों ने कहा कि हाथी का पता लगाना जरूरी है, क्योंकि वह दूसरे लोगों को भी नुकसान पहुंचा सकता है.
इसे भी पढ़ें
जंगली हाथी ने किसान को कुचलकर मार डाला, विरोध में एनएच-75 दो घंटे जाम
रजरप्पा मंदिर मार्ग पर हाथियों का कहर : मजदूर को कुचलकर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत
बोकारो में हाथी बना मौत का साया: महिला को कुचलकर मार डाला, एक सप्ताह में 3 की गयी जानें
हाथियों के हमले में किसान की मौत, ग्रामीणों ने तीन घंटे एनएच जाम किया

