21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रजरप्पा मंदिर मार्ग पर हाथियों का कहर: मजदूर को कुचलकर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत

Elephant Attack: रजरप्पा मंदिर मार्ग स्थित जनियामारा जंगल में आज हाथियों के झुंड ने एक मजदूर को कुचलकर मार डाला. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक के परिजनों को तत्काल अंतिम संस्कार के लिए मुआवजा राशि भी उपलब्ध करायी.

Elephant Attack | रजरप्पा, सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार: रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के रजरप्पा मंदिर मार्ग स्थित जनियामारा जंगल में आज शुक्रवार की अहले सुबह हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला. मृतक की पहचान गोला प्रखंड के मुरपा निवासी मुस्ताक अंसारी (52 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को तत्काल अंतिम संस्कार के लिए मुआवजा राशि भी उपलब्ध करायी गयी.

हाथियों ने मजदूर को पटक-पटककर उतारा मौत के घाट

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुस्ताक आज अहले सुबह रजरप्पा वाशरी में स्लेरी लोडिंग करने जा रहा था. इसी दौरान हाथियों का झुंड सामने आ गया और और मुस्ताक को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव कब्जे में ले लिया है. वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि हाथियों के मूवमेंट वाले इलाकों में सतर्क रहें और अकेले जंगल का रुख न करें.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

बीती रात से इलाके में घूम रहा था हाथियों का झुंड

ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात से ही हाथियों का झुंड जनियामारा जंगल के आसपास विचरण कर रहा था. इस दौरान हाथियों ने सरजू करमाली और अजय करमाली के होटल को भी गिराकर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी और रजरप्पा मंदिर जाने वाले मार्ग पर कुछ घंटों तक आवागमन भी बाधित रहा. स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथियों का झुंड अक्सर इस क्षेत्र में आता-जाता रहता है और कई बार किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाता है. वहीं, इस हादसे के बाद श्रद्धालुओं और पर्यटकों में भी भय का माहौल कायम हो गया है. लोग प्रशासन और वन विभाग से इस क्षेत्र में हाथियों के विचरण पर रोकथाम और सुरक्षा के ठोस इंतजाम की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

धनबाद के मेडिकल कॉलेज में फिर हड़ताल पर बैठे डॉक्टर्स, OPD समेत इमरजेंसी सेवाएं बंद

झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन दिल्ली रेफर, कल बिगड़ी थी तबीयत

Durga Puja Pandal 2025: बूटी मोड़ में दिखेगा लेजर शो, ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बन रहा पंडाल

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel