सिल्ली. सिल्ली के सुलुमजुड़ी स्थित दा विलेज रिसोर्ट में सोमवार को कुरमी/ कुड़मी महतो समन्वय समिति झारखंड बंगाल व उड़ीसा की बैठक हुई. इसमें आगामी 11 जनवरी को रांची में आयोजित होनेवाले कुर्मी कुड़मी अधिकार महारैली की सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी. समन्वय समिति के झारखंड बंगाल एवं उड़ीसा के प्रभारी लालचन महतो ने कहा कि कुड़मी और कुरमी एक है. ये समुदाय लंबे समय से एसटी का दर्जा देने की मांग कर रहा है. इसके लिए आंदोलन को नया धार देने की रणनीति बनायी जा रही है. रांची में होनेवाली महारैली से पूर्व पतराहातू में एक रैली की जायेगी तथा घर घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. मौके पर अशोक महतो, परीक्षित महतो, सुनील महतो, सुभेंदु महतो, गिरीजा महतो, सटीक चंद महतो, मधुसूदन महतो, भंगुर प्रसाद महतो, भुवनेश्वर महतो, बलराम महतो, फेकन, प्रभु दयाल, भगीरथ, परमेश्वर, हीरालाल समेत रामगढ़, धनबाद, बोकारो के सदस्यगन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

