13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Railway News : रांची रेलवे स्टेशन पर मेडिकल फैसिलिटी सेंटर का शुभारंभ

रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर शुक्रवार को मेडिकल फैसिलिटी सेंटर का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ब्रजेश साहू ने किया.

रांची. रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर शुक्रवार को मेडिकल फैसिलिटी सेंटर का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ब्रजेश साहू ने किया. सेंटर ट्राइ संस्था द्वारा संचालित किया जायेगा. डॉ साहू ने बताया कि सेंटर का उद्देश्य रेल यात्रियाें, कर्मियों व आमलोगों को समय रहते प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है.

24 घंटे मिलेगी आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा सुविधा

डॉ साहू ने बताया कि मेडिकल फैसिलिटी सेंटर में 24 घंटे आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, ब्लड प्रेशर, शुगर, ऑक्सीजन सैचुरेशन जांच, प्रशिक्षित चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, साफ-सुथरा व वातानुकूलित परामर्श कक्ष, गंभीर स्थिति में नजदीकी अस्पताल के लिए रेफरल सुविधा, महिला यात्रियों के लिए विशेष स्वास्थ्य परामर्श सेवा उपलब्ध होगी.

हर व्यक्ति को सफर के दौरान भी स्वास्थ्य सुरक्षा की सुविधा देने का लक्ष्य

संस्था के सचिव उत्पल दत्त ने कहा- हमारा प्रयास है कि हर व्यक्ति को सफर के दौरान भी स्वास्थ्य सुरक्षा की सुविधा मिले. यह मेडिकल सेंटर उसी दिशा में एक ठोस कदम है. यह समाज सेवा और जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में संस्था की प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जो रेलवे के सहयोग से हजारों यात्रियों के जीवन को सुरक्षित और स्वस्थ बनायेगी. इस अवसर पर मंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि सुधीर लकड़ा, स्टेशन प्रबंधक राजकुमार गुप्ता व रेलवे के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel