11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशखबरी: धनबाद, देवघर और खूंटी समेत 6 जिलों में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, केंद्र ने दी मंजूरी

Medical College in Jharkhand: झारखंड में जल्द ही 6 मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल खुलने वाले हैं. ये सभी मेडिकल कॉलेज 6 अलग-अलग जिलों में खोले जायेंगे, जिसमें धनबाद, देवघर, खूंटी, गिरिडीह, जामताड़ा और पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) शामिल है. इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राज्य सरकार को सहमति पत्र भेजा है.

Medical College in Jharkhand: झारखंड वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. राज्य के 6 अलग-अलग जिलों में मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल खोले जायेंगे. ये मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल धनबाद, देवघर, खूंटी, गिरिडीह, जामताड़ा और पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में स्थित सदर अस्पताल को अपग्रेड कर पीपीपी मोड में खोले जायेंगे. इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राज्य सरकार को सहमति पत्र भेजा है.

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू किया था आग्रह

इस वर्ष जुलाई माह में उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने नयी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात कर राज्य में मेडिकल कॉलेज खोलने का आग्रह किया था. इसके बाद केंद्र की ओर से मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को सहमति पत्र भेजा गया. इसके लिए मंत्री सुदिव्य सोनू ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का आभार जताया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

राज्य का स्वास्थ्य ढांचा हो रहा मजबूत- मंत्री सुदिव्य कुमार

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखंड में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के सहयोग से राज्य के 6 जिलों में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ है. इनका निर्माण जनता को उन्नत चिकित्सा सेवाओं की समान पहुंच उपलब्ध कराने में सहायक होगा. यह झारखंड में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में अहम कदम साबित होगा.

वर्तमान में राज्य में केवल 9 मेडिकल कॉलेज

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने केंद्रीय मंत्री को पत्र भेज कर कहा है कि झारखंड में लगभग 3.92 करोड़ की आबादी के लिए केवल 9 मेडिकल कॉलेज (7 सरकारी और 2 निजी) उपलब्ध हैं. राज्य राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के प्रति 10 लाख की आबादी पर एक मेडिकल कॉलेज के मानक से काफी पीछे है. इसका अर्थ है कि 39 मेडिकल कॉलेजों की आवश्यकता है. कई जिलों में बेड जनसंख्या अनुपात के हिसाब से कम है, जबकि राष्ट्रीय औसत के अनुसार 1.5 बेड प्रति 1000 की आबादी पर होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें

Karam Puja 2025: आज मनाया जा रहा है झारखंड का प्रकृति पर्व करमा, जानें पूजा विधि और महत्व

करमा पर हेमंत सोरेन सरकार की 3.78 लाख से अधिक महिलाओं को सौगात, खाते में आए मंईयां सम्मान योजना के पैसे

Ghatsila By Election: चुनाव मैदान में उतरे सोमेश चंद्र सोरेन, पिता रामदास सोरेन की विरासत को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel