19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘विकसित भारत’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर रांची में हुआ मंथन, शामिल हुईं देश की ये बड़ी कंपनियां

MECON-CIDC Conclave in Ranchi: मेकॉन और सीआईडीसी की ओर से आयोजित एकदिवसीय ‘न्यू जैन पावर, इलेक्ट्रिकल एंड ऑटोमेशन सॉल्यूशंस फॉर मेटल एंड माइनिंग इंडस्ट्री - वेंडर इम्पावरमेंट कॉन्क्लेव’में वर्ष 2047 तक भारत को ‘विकसित भारत’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने पर मंथन हुआ. विशेषज्ञों, एमएसएमई, स्टार्ट-अप्स, इंडस्ट्री के पेशेवरों, नीति निर्माताओं और शैक्षणिक जगत के लोगों ने धातु और खनन क्षेत्र में पावर, इलेक्ट्रिक एंड ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी के भविष्य पर चर्चा की.

MECON-CIDC Conclave in Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची के मेकॉन कम्युनिटी हॉल में शुक्रवार को सीआईडीसी और मेकॉन ने संयुक्त रूप से ‘न्यू जैन पावर, इलेक्ट्रिकल एंड ऑटोमेशन सॉल्यूशंस फॉर मेटल एंड माइनिंग इंडस्ट्री – वेंडर इम्पावरमेंट कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया. कार्यक्रम में धातु और खनन क्षेत्र में पावर, इलेक्ट्रिक एंड ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी के भविष्य पर चर्चा के लिए प्रमुख विशेषज्ञों, एमएसएमई, स्टार्ट-अप्स, इंडस्ट्री के पेशेवरों, नीति निर्माताओं और शैक्षणिक जगत ने मंच साझा किया.

तकनीकी सत्रों में इन विषयों पर हुई चर्चा

  • धातु क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत, दीर्घकालिक विकास एवं कौशल विकास
  • स्वदेशी उद्योग एवं डिजिटल रूपांतरण
  • आत्मनिर्भर भारत : वेंडर विकास एवं क्षमता निर्माण, वोकल फॉर लोकल, विद्युत एवं स्वचालन में हरित तकनीक
  • पावर एवं स्वचालन में नवाचार
  • ‘विकसित भारत 2047’ के लिए गठजोड़, स्टार्ट-अप्स एवं रोडमैप

आत्मनिर्भर सप्लाई चेन बनाने, नवाचार को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल

विभिन्न सत्रों के दौरान विशेषज्ञों ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘विकसित भारत 2047’ के विजन के अनुरूप आत्मनिर्भर सप्लाइ चेन बनाने, स्थानीय नवाचार को बढ़ावा देने और हरित एवं डिजिटल प्रौद्योगिकियों को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया. नीतियों, प्रौद्योगिकी और वेंडर विकास को जोड़ते हुए एक सहयोगी औद्योगिक इकोसिस्टम को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जतायी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उद्योग और वेंडर की साझेदारी सुदढ़ करना जरूरी

विशेषज्ञों ने कहा कि उद्योग और वेंडर की साझेदारी को और सुदृढ़ किये जाने की जरूरत है. एमएसएमई के लिए क्षमता निर्माण किया जाये और वैश्विक मानकों के साथ तालमेल बढ़ाया जाये, ताकि भारत का औद्योगिक क्षेत्र वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन सके. वेंडर्स, प्रौद्योगिकीविदों, स्टार्टअप्स और एमएसएमई की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही. अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने तेजी से विकसित हो रहे धातु और खनन उद्योग में अवसर पर प्रकाश डाला.

कॉन्क्लेव में ये कंपनियां हुईं शामिल

  • एडवांस पावर कंट्रोल लिमिटेड
  • इनफिनाइट अपटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
  • जोस्ट इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड
  • एनआईडीईसी इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
  • वी-मार्क इंडिया लिमिटेड
  • लाइवलाइन इलेक्ट्रॉनिक्स
  • आदर्श कंट्रोल एंड ऑटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड
  • नेलुम्बो टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
  • हिताची हाई-रेल पावर इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड
  • बीसीएच
  • सी एंड एस

जेके झा समेत इन लोगों ने किया सम्मेलन का उद्घाटन

सम्मेलन का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि मेकॉन लिमिटेड के निदेशक (वाणिज्यिक) जेके झा, मुख्य अतिथि मेकॉन लिमिटेड के निदेशक (परियोजनाएं) पीके दीक्षित, मेकॉन लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) एवं आयोजन सचिव बिभाकर झा, सीआईडीसी के महानिदेशक डॉ पीआर स्वरूप, झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ डीके सिंह ने किया.

इसे भी पढ़ें

Double Bonanza : माइनिंग एक्सप्लोरेशन एजेंसी बनी मेकॉन, SAIL-ISP से मिला 25 करोड़ का ठेका

चंद्रयान-3 : मेकॉन के 50 इंजीनियर्स की टीम ने इसरो के लिए डिजाइन किया था लांचिंग पैड

मेकॉन को मध्यप्रदेश में मिला प्रतिष्ठित आईईआई इंडस्ट्री एक्सलेंस अवार्ड

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel