रांची. पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड का मौसम पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. मैक्लुस्कीगंज का पारा जहां माइनस में पहुंच गया, वहीं कांके का न्यूनतम तापमान दो डिग्री तथा खूंटी का न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस हो गया. बुधवार को मैक्लुस्कीगंज में लपरा निवासी एंग्लो समुदाय के नेलसन पॉल बॉबी गॉर्डन ने अपने तापमान मापक यंत्र से न्यूनतम तापमान माइनस (-0.5 ) डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया. वहीं गंज के जोभिया स्थित राणा कंट्री कॉटेज में डिजिटल मीटर से न्यूनतम तापमान माइनस (-0.7) डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया है.
ठंड से महिला की मौत
इधर रांची के ओल्ड एचबी रोड में लग्न कॉम्प्लेक्स के सामने एक महिला रेखा देवी (50) की मौत हो गयी. वह कांके रोड स्थित चांदनी चौक के पास की रहनेवाली थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस के अनुसार उसकी मौत ठंड से हुई है. पुलिस और चडरी सरना समिति के अध्यक्ष सबलू मुंडा ने अपने खर्च पर मृतक का शव रिम्स भेजवाया. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि रात में गश्ती के क्रम में पुलिसकर्मी खुले में सोनेवाले लोगों पर नजर रखें.
शीतलहरी चलने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार, अगले दो दिन तक न्यूनतम तापमान में बड़ा बदलाव नहीं आयेगा. शनिवार से न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. गुरुवार को रांची सहित छह जिलों में शीतलहरी चलने की संभावना है. ये जिले लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम हैं. सुबह व शाम में सभी जिलों में कोहरा छाये रहेंगे. ठंडी हवा चलने से सुबह व शाम में कनकनी रहेगी. जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है. रांची सहित अन्य जिलों में आकाश में बादल भी छाये रहेंगे. जिससे दिन में
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

