19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति समेत चार हिरासत में

पिता का आरोप : दहेज के लिए मेरी बेटी को प्रताड़ित करते थे

पिता का आरोप : दहेज के लिए मेरी बेटी को प्रताड़ित करते थे

रांची . अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू में दहेज के लिए एक महिला की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान जूही परवीन (28 वर्ष) के रूप में की गयी, जिसका मायका रांची जिले के इटकी रहमान नगर था. घटना के संबंध में मृतका के पिता अब्बास अंसारी ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मो मुश्ताक, इश्तियाक अंसारी, मो आतिफ, तबस्सुम निगार, जुली, फिरोजा खातून, जुगनू और नैयर को नामजद आरोपी बनाया गया है. मामले में पुलिस ने मृतका के पति, सास, ननद और नंदोई काे हिरासत मेें ले लिया गया है. प्राथमिकी में मृतका के पिता ने कहा है कि उनकी बेटी की शादी हरमू निवासी मो मुश्ताक से 10 जनवरी 2021 को हुई थी. शादी के बाद ससुरालवाले बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. खासकर बेटी का पति मुश्ताक, देवर इश्तियाक, देवर आतिफ, ननद तबस्सुम निगार, सास फिरोजा खातून और बहनोई नैयर अंसारी प्रताड़ित करते थे. इसके बाद उन्होंने अपनी जमीन बेचकर दामाद मुश्ताक को डेढ़ लाख रुपये नकद दिये. इसके बाद दामाद को लकवा मार दिया. इसके इलाज के लिए मुश्ताक के परिजन मेरे घर आकर 1.20 लाख रुपये लिये. समझौता के बाद उन्होंने अपनी बेटी को उसके ससुराल जाने दिये. इसी बीच एक अक्तूबर को बेटी की मौत की सूचना मिली. इससे पूर्व बेटी के देवर इश्तियाक उर्फ लालू ने फोन कर सूचना दी कि आपकी बेटी बाथरूम में फिसलकर गिर गयी है, जिससे उसकी मौत हो गयी है. इसके बाद बेटी के ससुराल पहुंचे. वहां पर देखा कि बेटी का शव बेड पर पड़ा था. उन्होंने कहा है कि हमें आशंका है कि मेरी बेटी की दामाद मुश्ताक और उसके घरवालों ने हत्या कर दी है. मामले में पुलिस ने मृतका के पति, सास, ननद और नंदोई काे हिरासत मेें ले लिया गया है. इस मामले मे पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि जूही परवीन ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. हालांकि घटना स्थल पहुुंचने पर देखा कि महिला का शव बेड पर पड़ा था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि उसने फांसी लगा कर आत्महत्या की है या फिर मौत की कोई और वजह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel