रांची . प्राथमिक व मध्य विद्यालय में वर्ष 2010 से पूर्व से कार्यरत शिक्षकों के लिए भी शिक्षक पात्रता परीक्षा अनिवार्य किये जाने के विरोध में शिक्षकों ने शनिवार को कोर्ट कंपाउंड से राजभवन तक मार्च किया. इसमें राज्य के विभिन्न जिलों से आये शिक्षक शामिल हुए. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव राममूर्ति ठाकुर ने कहा कि राज्य में लगभग 35 हजार शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं. राजभवन मार्च के बाद शिक्षकों ने राज्यपाल को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि एनसीटीइ द्वारा वर्ष 2010 में जारी अधिसूचना में यह स्पष्ट किया गया गया है कि पत्र निर्गत तिथि से पहले कार्यरत शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य नहीं है. इसके बाद भी इसे अनिवार्य किये जाने से शिक्षकों को परेशानी होगी. राजभवन मार्च में उत्तील यादव, अनूप केसरी, संतोष कुमार, राकेश कुमार,दीपक दत्ता, अजय सिंह, राजेश सिन्हा समेत अन्य शिक्षक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

