वरीय संवाददाता, रांची. रामनवमी के मौके पर दोपहर बाद दिनभर अस्पतालों के इमरजेंसी वार्ड में लोग इलाज कराने के लिए पहुंचते रहे. इनमें ज्यादातर लोग शोभायात्रा के दौरान निकलने वाले जुलूस के दौरान तलवारबाजी में घायल होने के बाद अपना इलाज करने पहुंचे थे. चटकपुर से आया एक युवक बुरी तरीके से घायल था. उसके हाथों की नस से काफी खून निकल रहा था. लापरवाही से तलवारबाजी के कारण कई मामले इस साल भी सामने आये. सदर अस्पताल में मरीजों का उपचार किया गया. रविवार को अस्पताल के इमरजेंसी ओपीडी में डॉक्टरों की तैनाती थी. यहां देर रात तक मरीजों का आना जारी रहा. इस दौरान कुल 39 मरीजों का उपचार किया गया. इनमें सात मरीज ऐसे थे, जिनकी अस्पताल के इमरजेंसी में मरहम पट्टी की गयी. इनमें दो मरीज रोड एक्सीडेंट के बाद उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे थे. तीन को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया. एक महिला मरीज बुरी तरह से रोड एक्सीडेंट में जख्मी हो गयी थी. सदर के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने बताया कि रामनवमी पर कई मामले आये थे. इनमें ज्यादातर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है