10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर महिला को हर महीने 2500 रुपए की गारंटी देती है हेमंत सोरेन की ये योजना, ऐसे करें आवेदन

Maiya Samman Yojana : झारखंड सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत लाभुकों के खाते में हर महीने 2500 रुपए डाले जाते हैं. इस योजना का लाभ लाखों महिलाओं को मिल रहा है. अगर आपने अब तक इस योजना से खुद को नहीं जोड़ा है, तो जल्दी करें. आईए,. हम आपको योजना के बारे में पूरी जानकारी देते हैं. यह भी बताते हैं कि कैसे इस योजना का लाभ ले सकतीं हैं.

Maiya Samman Yojana : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अपने प्रदेश की हर महिला को हर माह 2,500 रुपए देने का वादा किया है. चुनाव के पहले किया गया यह वादा सरकार ने पूरा भी कर दिया है. लाखों महिलाओं के बैंक अकाउंट में प्रति माह 2,500 रुपए आ रहे हैं. इस तरह साल में घर लाभुक के अकाउंट में 30,000 रुपए आयेंगे. झारखंड सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) की शुरुआत की है.

इसके तहत 18 से 50 साल की उम्र की हर महिला को प्रति माह 2,500 रुपए दिये जाते हैं. यह राशि प्रत्येक महीने लाभुकों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है. अगर आपने अब तक इस योजना का लाभ नहीं लिया है, तो आप भी जल्द से जल्द इसके तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें. इससे आपको सरकार की ओर से बिना किसी रुकावट के आर्थिक मदद मिलनी शुरू हो जायेगी. योजना का लाभ झारखंड में रहने वाली हर योग्य महिला को मिलेगा. इसके लिए आपको कुछ कागजी कार्रवाई पूरी करनी होगी. मंईयां सम्मान योजना के संबंध में पूरा विवरण हम आपको यहां दे रहे हैं.

मैया सम्मान योजना : Maiya Samman 2025 Yojana Overview

आर्टिकल का नामJharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana 2025 (झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना)
योजना का नाममुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना
राज्यझारखंड
विभाग का नाममहिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग
किसने शुरू की योजनाझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
कौन हैं योजना के लाभार्थीझारखंड राज्य की महिलाएं
क्या है योजना का उद्देश्यझारखंड प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर उनको सशक्त बनाना
आर्थिक सहायता की राशि2,500 रुपए हर महीने
आधिकारिक वेबसाइटmmmsy.jharkhand.gov.in

मंईयां सम्मान योजना क्या है?

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से उन्हें हर महीने 2500 रुपए देने का फैसला किया है. शुरुआत में यह राशि 1,000 रुपए थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 2500 रुपए कर दिया गया. अब हर महीने लाभुक महिलाओं के खाते में यह राशि ट्रांसफर की जाती है.

Maiya Samman Yojana Jharkhand
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना

इसके लिए हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली सरकार ने राज्य में झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना (Jharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana) की शुरुआत की है. इसके तहत योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकृत महिलाओं के बैंक अकाउंट में हर महीने राशि ट्रांसफर कर दी जाती है. इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना, उनका आर्थिक और सामाजिक विकास करना है. महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना भी मंईयां सम्मान योजना का उद्देश्य है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Maiya Samman Yojana के उद्देश्य

मंईयां सम्मान योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना है. महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध और सबल बनाना है. इसी उद्देश्य से सरकार ने मंईयां सम्मान की शुरुआत की है, जिसके तहत 18 साल से अधिक और 50 साल तक की महिलाओं के बैंक अकाउंट में हर महीने 2,500 रुपए ट्रांसफर किये जाते हैं.

मंईयां सम्मान योजना का लाभ किसे मिलता है?

मंईयां योजना का लाभ हर योग्य महिला को मिलेगा. उसकी उम्र 18 साल से 50 साल के बीच होनी चाहिए. और क्या-क्या शर्तें हैं, उसके बारे में हम आपगको नीचे बताते हैं. आईए जानते हैं…

  • महिला का झारखंड का निवासी होना जरूरी है.
  • महिला की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास लाल, पीला, नारंगी, रंग का राशन कार्ड होना आवश्यक है.
  • घर में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी नहीं करता हो.
  • घर का कोई भी व्यक्ति आयकरदाता न हो.

इसे भी पढ़ें : Maiya Samman Yojana: इस आसान तरीके से चेक करें अपने मंईयां सम्मान योजना का स्टैटस

मंईयां सम्मान का आवेदन करते समय देने होंगे ये दस्तावेज

मैया सम्मान योजना के लिए आवेदन करने जा रहीं हैं, तो पहले यह जान लीजिए कि आपको कौन-कौन से दस्तावेज देने होंगे. आवेदन करते समय कई डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. इसलिए आवेदन करने से पहले निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लें.

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

मंईयां सम्मान के लिए आवेदन की प्रक्रिया

मंईयां सम्मान के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया काफी सरल है. इसके बारे में हम आपको नीचे जानकारी दे रहे हैं. आईए जानते हैं…

  • सबसे पहले मंईयां सम्मान की आधिकारिक वेबसाइट https://mmmsy.jharkhand.gov.in/ पर जायें. साइट खोलते ही आप होम पेज पर पहुंच जायेंगे.
  • अब आप योजना के आवेदन पत्र पर क्लिक करें.
  • आपके सामने इसका आवेदन पत्र खुल जायेगा. इसको आप डाउनलोड कर लें.
  • डाउनलोड किये हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लीजिए.
  • आवेदन पत्र में जो भी जानकारी मांगी गयी है, उसका विवरण आपको भर देना है.
  • पूरी तरह से भरे हुए आवेदन के साथ अब आपको सभी प्रकार के महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स को अटैच करना है.
  • पूरी तरह से भरे हुए आवेदन और उसके साथ अटैच किये गये तमाम दस्तावेजों के साथ अब आप नजदीकी ग्राम पंचायत शिविर या अंचल कार्यालय में जाकर जमा करा दें.
  • ग्राम पंचायत शिविर या अंचल कार्यालय में उपस्थित अधिकारी आपके आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन करेंगे. आवेदन के वेरिफिकेशन के बाद आपको आवेदन की रसीद दी जायेगी.
  • अगर आपको आवेदन की रसीद मिल गयी, तो समझ लीजिए आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गयी.

मैया (मंईयां) सम्मान योजना का लाभ किसे मिल सकता है?

मंईयां सम्मान का लाभ झारखंड की उन सभी योग्य महिलाओं को मिलता है, जो इसकी शर्तों को पूरा करतीं हैं. सबसे बड़ी शर्त है कि महिला की उम्र 18 साल से कम और 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

मंईयां सम्मान के लिए आवेदन करते समय कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी हैं?

– आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र.
– निवास प्रमाण पत्र.
– आय प्रमाण पत्र.
– बैंक खाता विवरण.
– यदि विधवा या परित्यक्ता हैं, तो संबंधित प्रमाण पत्र.

मैया सम्मान योजना क्या है?

मैया सम्मान झारखंड सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. यह महिलाओं को आर्थिक सहायता और सम्मान प्रदान करती है. महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गयी है. योजना ने महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाया है.

इसे भी पढ़ें

PHOTOS: रामनवमी पर हनुमान की शरण में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन

पाकुड़ में रामनवमी जुलूस की नहीं मिली अनुमति, भड़के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, कह दी ये बड़ी बात

6 अप्रैल को आपको 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर कितने में मिलेगा, यहां चेक कर लें

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel