Maiya Samman Yojana Jharkhand: रांची-झारखंड में मंईयां योजना की लाभुकों के लिए खुशखबरी है. मई महीने के पैसे इन्हें कुछ ही दिनों पहले मिले हैं. अब जून महीने के पैसे भी इस हफ्ते से मिलने लगेंगे. अगले सप्ताह तक सभी महिला लाभुकों के खाते में पैसे आ जाएंगे. सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिया है. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों को हर महीने 2500 रुपए दिए जाते हैं.
सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने जारी किया निर्देश
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) के लाभुकों को अगले सप्ताह तक जून महीने की राशि उपलब्ध करा दी जाएगी. सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिया है. सभी जिलों द्वारा इस सप्ताह से जून की राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: JMM का ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ हुआ रिकवर, हेमंत सोरेन ने दिए थे जांच के आदेश
जुलाई में दो महीने की मिलेगी सौगात
मंईयां योजना की राशि वितरण की प्रक्रिया अगले सप्ताह के आखिर तक पूरी कर ली जाएगी. मई महीने के पैसे महिला लाभुकों को इसी महीने (जुलाई 2025) दिए गए हैं. मई महीने की राशि वितरण की रिपोर्ट सामाजिक सुरक्षा निदेशालय को भेज दी गयी है.
ये भी पढ़ें: हरियाली की रखवाली: कंधे पर टांगी और जंगल में शेरनी की तरह दहाड़, थर-थर कांपते हैं तस्कर, दिल छू लेगी इनकी बहादुरी
ये भी पढ़ें: 1 अगस्त से शुरू होगा झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, 2 दिन अवकाश, इस तारीख को पेश होगा प्रथम अनुपूरक बजट

