18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 अगस्त को मोरहाबादी में मुख्य समारोह, यातायात और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था

झारखंड में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त को मोरहाबादी मैदान में होगा. कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे राज्यपाल के आगमन के साथ होगा.

रांची. झारखंड में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त को मोरहाबादी मैदान में होगा. कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे राज्यपाल के आगमन के साथ होगा. राज्यपाल मुख्य मंच पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और परेड की सलामी लेंगे. इस अवसर पर राज्यपाल भवन से रांची कॉलेज और स्टेट गेस्ट हाउस होते हुए राज्यपाल मोरहाबादी पहुंचेंगे. शहर में सुचारू यातायात व सुरक्षा के विशेष इंतजाम रांची पुलिस ने किये हैं.

यातायात व्यवस्था

सुबह 6 बजे से 10 बजे तक बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा. मोरहाबादी की ओर आने वाले मार्गों पर वाहनों का आवागमन सीमित रहेगा. कई मुख्य सड़कों पर बैरिकेडिंग कर मार्ग परिवर्तित किये गये हैं. मोरहाबादी आने वाले तय मार्गों पर केवल वीआइपी, आमंत्रित मेहमान और मीडिया वाहनों को ही प्रवेश मिलेगा, बाकी वाहनों को अन्य रास्तों से डायवर्ट किया जायेगा. विभिन्न इलाकों से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग ड्रॉप गेट तय किये गये हैं, जहां से उन्हें पार्किंग स्थल तक भेजा जायेगा.

पार्किंग व्यवस्था

वीआइपी और अधिकारियों के वाहन मोरहाबादी के पास निर्धारित गेटों से प्रवेश करेंगे. राज्यपाल व मंत्रियों का वाहन मंच के पीछे पार्क किया जायेगा. आम दर्शकों के लिए अलग पार्किंग स्थलों का निर्धारण किया गया है. सांसद, विधायक व सरकार के अधिकारियों का वाहन ऑक्सीजन पार्क के समीप पार्क होगा. मीडियाकर्मियों का वाहन बापू वाटिका के समीप पार्क होगा.

सुरक्षा के कड़े इंतजाममुख्यमंत्री, मंत्री और अन्य वीआइपी के लिए विशेष सुरक्षा घेरे की व्यवस्था की गयी है. पुलिस, होमगार्ड और अन्य सुरक्षा बल के जवान कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में तैनात रहेंगे. कार्यक्रम स्थल तक आने वाले सभी मार्गों पर चेकिंग प्वाइंट लगाये गये हैं. मोरहाबादी मैदान और आसपास के इलाकों में पैदल पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel