डकरा.
रैयत विस्थापित मोर्चा के सदस्यों ने सोमवार को मोर्चा कार्यालय में धरती आबा बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनायी गयी. उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की यीई. सदस्यों ने भी बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. मोर्चा के अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने कहा कि बिरसा मुंडा ने जिस तरह से जल, जंगल व जमीन के लिए लड़ाई लड़ी, उसी तरह आज हम सभी को भी जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए एक बार फिर से संघर्ष करने की जरूरत है. बिरसा मुंडा के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया गया. इस अवसर पर रामलखन गंझू, विनय खलखो, अमृत भोगता, प्रभाकर गंझू, शिवनारायण लोहरा, भरत महतो, श्रवण भोगता, गुड्डू भोगता आदि मौजूद थे.10 डकरा 01, कार्यक्रम में शामिल लोग.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

