25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड में 20 मई को 63.21 फीसदी हुई थी वोटिंग, गांडेय विधानसभा उपचुनाव में 68.92 प्रतिशत हुआ मतदान

झारखंड में 20 मई को 63.21 फीसदी वोटिंग हुई थी. चतरा, कोडरमा व हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में उस दिन वोटिंग हुई थी. इस क्रम में गांडेय विधानसभा उपचुनाव में 68.92 प्रतिशत मतदान हुआ था.

रांची: झारखंड की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने बताया कि देश में पांचवें चरण और झारखंड में दूसरे चरण में संपन्न चुनाव में 63.21 फीसदी लोगों ने मतदान किया. गांडेय विधानसभा उपचुनाव में 68.92 प्रतिशत मतदान हुआ है. झारखंड में दूसरे चरण में कुल तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में 20 मई को मतदान हुआ था. चतरा में 63.69 प्रतिशत, कोडरमा में 61.81 प्रतिशत और हजारीबाग में 64.39 प्रतिशत मतदान हुआ है. अब तक 1 अरब 28 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और कैश की जब्ती की गयी है. वे बुधवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में प्रेस वार्ता कर रही थीं.

पुरुषों से अधिक महिलाओं ने किया मतदान

झारखंड की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने बताया कि चतरा, कोडरमा व हजारीबाग संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की खासियत यह रही है कि यहां पुरुषों से अधिक महिलाओं ने मतदान किया है. इन तीन लोकसभा क्षेत्रों के सभी 16 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान में महिलाएं पुरुषों पर भारी पड़ी हैं. उन्होंने बताया कि कोडरमा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के बगोदर विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं का मतदान प्रतिशत सर्वाधिक रहा है. यहां पुरुषों ने 53.23 प्रतिशत और महिलाओं ने 74.49 प्रतिशत मतदान किया है. यानी पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने 21.26 प्रतिशत अधिक मतदान किया. वहीं महिला-पुरुष के बीच मतदान प्रतिशत का सबसे कम अंतर हजारीबाग संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के बड़कागांव में रहा. यहां पुरुषों की अपेक्षा महलाओं ने 1.46 प्रतिशत अधिक मतदान किया है.

1 अरब 28 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री व कैश जब्त

झारखंड की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने पत्रकारों को जानकारी दी कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक झारखंड में 1 अरब 28 करोड़ 49 लाख से अधिक मूल्य की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गयी है.

Also Read: हजारीबाग में 63.66%, कोडरमा में 61.60%, चतरा में 60.26% एवं गांडेय उपचुनाव में 66.45 फीसदी वोटिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें