प्रतिनिधि, पिपरवार.
लोडर ओनर एसोसिएशन पिपरवार की बैठक बेंती पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को परमेश्वर गंझू की अध्यक्षता में हुई. इसमें एसोसिएशन सदस्यों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. बताया गया कि डंप को कोयला आवंटन नहीं मिलने व समय पर भुगतान नहीं होने से लोडर मालिकों की आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है. मालिक अपने लोडरों को खड़ा करने को विवश हैं. उन्हें किस्त चुकाने में विभिन्न तरह की समस्यायें आ रही हैं. बैठक में सर्वसम्मति से कोयला आवंटन को लेकर प्रबंधन से मुलाकात करने का निर्णय लिया गया. वहीं, लोडिंग दर में बढ़ोतरी के लिए डीओ होल्डर व निजी कंपनियों से वार्ता पर भी सहमति बनी. मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने पर सहमति बनी. इसके अलावा सदस्यों द्वारा एसोसिएशन नियमों का सख्ती से पालन करने का संकल्प लिया गया. संचालन अर्जुन गंझू ने किया. मौके पर नागेश्वर गंझू, इकबाल हुसैन, रंथू गंझू, धनराज भोक्ता, सुखी गंझू, जानकी महतो, राहुल राम, मनोज राम, कुंदन पाहन, प्रकाश महतो, राजेश कैलाश उरांव, विकास मुंडा, नसीम, अशरफ, जमशेद, शैफुल्लाह, नक्षत्र गंझू, कैलाश उरांव, विकास कुमार मुंडा, संतोश महतो, चमन कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

