रांची. विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का बुधवार को शुभारंभ किया गया. आठ से 17 अक्तूबर तक राज्य भर में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. अभियान की सफलता को लेकर स्वास्थ्य पदाधिकारियों के साथ आरसीएच सभागार में बैठक आयोजित की गयी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मेंटल स्वास्थ्य पर कार्य कर रहा है. सभी जिलों में मेंटल स्वास्थ्य के लिए अलग से अस्पताल में केंद्र स्थापित करने के साथ ही और डॉक्टर व काउंसलर नियुक्त किये गये हैं. श्री झा ने लोगों को निराशा त्यागने और सकारात्मक सोच के साथ जीवन जीने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि रात चाहे कितनी भी घनी या अंधेरी हो, सुबह जरूर होती है. उन्होंने कहा कि आज लोगो में नेगेटिविटी इतनी ज्यादा हावी है कि लोगों के चेहरे देखने से प्रतीत होता है कि वे कितने तनाव में हैं. उन्होंने लोगों नशे की आदत छोड़ने की सलाह दी. कहा : आप अगर पॉजिटिव रहेंगे, तो आपके आसपास का माहौल भी वैसा ही रहेगा. मौके पर निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएं डॉ सिद्धार्थ सान्याल, डॉ अश्वनी कुमार, मनोचिकित्सक डॉ प्रीथा राय, ब्रह्मा कुमारी, डॉ मधुमिता, रिनपास के प्रो डॉ पी के सिंह, शामंता, डॉ लाल मांझी, डॉ पाठक, डॉ पंकज, डॉ रणजीत, कंसल्टेंट आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

