रांची. हिनू नदी पर अतिक्रमण करने वाले 101 लोगों की सूची प्रशासन ने तैयार कर ली है. सूची के आधार पर चिह्नित क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए तीन मार्च से अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए अरगोड़ा अंचलाधिकारी ने एसडीओ को पत्र भेजकर फोर्स की मांगा की है. पत्र में बताया गया है कि हाइकोर्ट के आदेश पर टास्क फोर्स की बैठक दिसंबर 2024 में हुई थी. इसमें हिनू नदी और भुसूर नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश हुआ है.
यहां से शुरू होगा अभियान
पत्र में लिखा गया है कि अभियान अतिक्रमणकारी रोहन सिंह व ठाको सिंह के खाता नंबर 205 व प्लॉट नंबर 430 से शुरू होगा और चिह्नित क्षेत्र को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. इसके लिए 200 पुरुष और 100 महिला पुलिस बल के साथ-साथ मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. वहीं, निगम को जेसीबी और पोकलेन की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. अतिक्रमणकारियों की सूची में अपार्टमेंट, दुकान और मदरसा भी शामिल हैं.अतिक्रमणकारियों की सूची
ज्योति देवी, दुर्गा महतो, अमित कुमार, मनू लाल, राजो महतो, सुरेंद्र महतो, श्रीपति यादव,धनलाल महतो, श्रीराम महतो, जोगेंद्र वर्मा, पंकज, गजाधर प्रसाद, रंजय सिंह, मुकुल यादव, निर्मल सिंह, मनोज कुमार सिंह, अरुप मुखर्जी, बदरु दोजा, कृष्णा प्रधान (आशुतोष), स्वागत अपार्टमेंट, जिया खान, इशा देवी , जगधारी प्रसाद, सुकन यादव, सिंहासन महतो, सुसांत वैद,अरुण देव, सुशील कुमार, अखिलेश गिरि, जने वर्मा, विनोद कुमार, मनोज दांगी, मुन्ना शर्मा, रंजीत शर्मा, विजय मोची, चंद्रकांत झा, शिवराम साहु, पंकज कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, रामा भांकर, द्रौपदी देवी, जीवन महतो, नसीमुद्दीन हैदरी, उमेश यादव, अनूपलाल पोद्दार, शिवशरण महतो, आर एंड डी, कमलदेव प्रसाद, रामलखन जानकी, धनंजय सिंह,प्रसाद सदन, लालबाबू सिंह, रविंद्र कुमार लाल, शिवशंकर राय,खुदीराम लाल यादव, संजू गुप्ता, गणपति अपार्टमेंट, सरदार अमरिक सिंह, ग्रीन फील्ड पीनकल, जनेश्वर शर्मा, रामा शंकर प्रसाद, दिलीप कुमार, रोहन सिंह, रमेश कुमार, मनोरमा महल, राम प्रधान ठाकुर, पोड़ी घोष, इस्लाम कलीम दिलावर, नसीम खान, मुमताज अंसारी, अरवारूल, कलब घर, मो असगर, मो आतिफ, मो सालुद्दिन, मो मुजाहिद, मो अजीन, मो अकबर, मो अकबर कुरैशी, मो सुलेमान, मो मुस्तफा, मो समीम, मो शाकिब, मो नईम, शहनाज खातून, मो मंदू अली, मो जावेद, मो नाशील अंसारी, मो अमीर, मो असलम, मो बाबू भाई, मो नूर, मो शहाबुद्दीन, मो आरिफ व मो अहमद हसन. वहीं, दो अज्ञात और मदरसा भी शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है