रांची.
विधानसभा के स्थापना दिवस समारोह के दौरान शनिवार को चार पुस्तकों का लोकार्पण-विमोचन राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. इसमें षष्टम विधानसभा के सदस्यों का जीवन परिचय, सदन संवाद, पूर्व विधायक लंबोदर महतो द्वारा लिखित 2020 से 2025 तक विधायी गतिविधियों पर आधारित पुस्तक और त्रैमासिक पत्रिका उड़ान शामिल हैं. कार्यक्रम के दौरान झारखंड पुलिस के जवान रामदेव महतो, शहीद रामदेव महतो, शहीद सुकून राम, शहीद चौहान हेंब्रम, शहीद सुनील राम, शहीद संतन कुमार मेहता, शहीद महिमा नंद शुक्ला, शहीद सुनील कुमार मंडल, शहीद प्राणेश्वर कोच, शहीद संदीप कुमार, शहीद महेंद्र लश्कर, शहीद कौशल कुमार मिश्रा, शहीद करमजीत सिंह बक्शी व शहीद अर्जुन महतो के परिजनों को सम्मानित किया गया.खिलाड़ियों को मिला सम्मान
बैंकॉक (थाइलैंड) में 16 से 23 फरवरी-2025 तक आयोजित एशिया कप तीरंदाजी में स्वर्ण पदक प्राप्त करनेवाले भारतीय तीरंदाजी टीम के सदस्य गोल्डी मिश्रा, मार्शल आर्ट्स (कराटे) एवं तीरंदाजी खेल में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले अमित मोदक को सम्मानित किया गया.सामाजिक क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने वाले को सम्मान
रांची के डोरंडा कॉलेज के छात्र दिवाकर आनंद को सामाजिक एवं राष्ट्र निर्माण में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. वे राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार भी राष्ट्रपति के हाथों ग्रहण कर चुके हैं. रांची वीमेंस कॉलेज की छात्रा दीक्षा कुमारी को उत्कृष्ट सामाजिक कार्य एवं समाज में जागरूकता के लिए सम्मानित किया गया.साहित्य के लिए डॉ मयंक मुरारी को सम्मान
राज्य में विकासपरक कार्य और सृजनात्मक लेखनी के लिए डॉ मयंक मुरारी को झारखंड विधानसभा के रजत जयंती समारोह में सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन्हें पुरस्कार प्रदान किया. डॉ मुरारी ने 30 वर्षों में अभी तक 20 किताबें, 900 से अधिक रिपोर्ट, आलेख एवं शोधपत्र भारतीय समाचार पत्र और पत्रिका में लिख चुके हैं. इन कार्यों के कारण पूर्व में उन्हें कई अवार्ड और पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. डॉ मुरारी को उनके कार्यों एवं योगदान के लिए तुलसी सारस्वत सम्मान, झारखंड रत्न, जुसारू-सृजनशील सम्मान, साहित्य अकादमी रामदयाल मुंडा कथेतर सम्मान जैसे अवार्ड से नवाजा जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

