रांची. बाजारटांड़ स्थित दुकानों के किराया विवाद के समाधान और मास्टर प्लान 2037 के लैंड यूज में संशोधन में हो रहे विलंब पर झारखंड चेंबर ने चिंता जतायी है. इसे लेकर झारखंड चेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने नगर प्रशासक संदीप कुमार सिंह से विभागीय कार्यालय में मुलाकात की. नेतृत्व चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने किया. सदस्यों ने कहा कि सालों से इस समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन किन्हीं कारणों से निगम द्वारा अब तक इस दिशा में पहल नहीं की गयी है. चेंबर अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि निगम द्वारा किराया समाधान के रूप में लोकप्रिय योजना लाकर दुकानों को रेगुलराइज करने की पहल की जाये. इससे निगम को भी राजस्व मद में करोड़ों रुपये प्राप्त होंगे. वहीं, मास्टर प्लान के लैंड यूज में संशोधन नहीं होने से जमीन मालिक अपनी भूमि का प्रभावी ढंग से उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में महासचिव आदित्य मल्होत्रा, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, अमित शर्मा, रोहित पोद्दार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

