28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता पीपल्स फिल्म फेस्टिवल: मेघनाथ की फिल्म ‘अजांत्रिक की खोज में’ का अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर,लोगों ने सराहा

कोलकाता पीपल्स फिल्म फेस्टिवल में 26 जनवरी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित झारखंड के फिल्म निर्देशक मेघनाथ की फिल्म ‘अजांत्रिक की खोज में’ का अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर हुआ. इस फिल्म को लोगों ने खूब सराहा.

रांची: 10वें कोलकाता पीपल्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 24 से 28 जनवरी के बीच (उत्तम मंच, हाजरा) किया गया. इस दौरान 26 जनवरी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित झारखंड के फिल्म निर्देशक मेघनाथ की फिल्म ‘अजांत्रिक की खोज में’ का अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर हुआ. इस फिल्म को लोगों ने खूब सराहा और ऋत्विक घटक की फिल्म अजांत्रिक की यादों को फिर से ताजा किया. पिछले 12 वर्षों से फिल्मकार मेघनाथ फिल्म ‘अजांत्रिक की खोज में’ बना रहे थे. दिसंबर 2023 में यह फिल्म बनकर पूरी हुई. इस फिल्म के निर्माता बीजू टोप्पो और एडिटर शेशांक जैसवाल हैं. साउंड सामंत लकड़ा का है. फिल्म निर्देशक मेघनाथ ने अपनी फिल्म में उन्हीं सभी जगहों पर जाकर बीजू टोप्पो, समाजसेवी संजय बासु मल्लिक, अनिल सिकदार, शिशिर टुडू और फिल्म समीक्षक विद्यार्थी चटर्जी के साथ फिल्म ‘अजांत्रिक की खोज में’ की शूटिंग की.

ऋत्विक घटक की फिल्म ‘अजांत्रिक’ की शूटिंग हुई थी झारखंड में

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित झारखंड के फिल्म निर्देशक मेघनाथ अपनी नयी फिल्म ‘अजांत्रिक की खोज में’ को लेकर चर्चा में हैं. 26 जनवरी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित झारखंड के फिल्म निर्देशक मेघनाथ की फिल्म ‘अजांत्रिक की खोज में’ का 10वें कोलकाता पीपल्स फिल्म फेस्टिवल में अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर हुआ. इस फिल्म को लोगों ने खूब सराहा. मशहूर निर्देशक ऋत्विक घटक की फिल्म ‘अजांत्रिक’ की वर्ष 1958 में झारखंड की विभिन्न जगहों पर शूटिंग की गई थी और आदिवासी जीवन को बहुत ही करीब से अपनी फिल्म अजांत्रिक के जरिए दिखाया था.

Also Read: PHOTOS: विश्व आदिवासी दिवस पर ट्राइबल फिल्म फेस्टिवल, दिखायी जाएंगी ये खास फिल्में, क्या बोले फिल्मकार मेघनाथ?

फिल्म में दिखायी गयी हैं झारखंड की समस्याएं

फिल्म निर्देशक मेघनाथ ने अपनी फिल्म में उन्हीं सभी जगहों पर जाकर बीजू टोप्पो, समाजसेवी संजय बासु मल्लिक, अनिल सिकदार, शिशिर टुडू और फिल्म समीक्षक विद्यार्थी चटर्जी के साथ फिल्म ‘अजांत्रिक की खोज में’ की शूटिंग की. अभी के परिप्रेक्ष्य में झारखंड की विभिन्न समस्याओं को अपनी फिल्म के माध्यम से दिखाया है.

Also Read: बीजू टोप्पो और मेघनाथ की फिल्में युवा फिल्मकारों के लिए प्रेरणादायी हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें