22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: संताल लिबरेशन आर्मी का सरगना रोहित मुर्मू असम में मुठभेड़ में ढेर

मोस्ट वांटेड नेशनल संताल लिबरेशन आर्मी (एनएसएलए) का सरगना रोहित मुर्मू उर्फ इपील मुर्मू पुलिस मुठभेड़ में मारा गया.

बरहरवा (साहिबगंज)/रांची. मोस्ट वांटेड नेशनल संताल लिबरेशन आर्मी (एनएसएलए) का सरगना रोहित मुर्मू उर्फ इपील मुर्मू पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. असम के कोकराझार जिले के सलकुट्टी स्थित नदनगुरी क्षेत्र में 24 अक्तूबर की अल सुबह मुठभेड़ की घटना हुई. रोहित मुर्मू बम ब्लास्ट, अपहरण और हत्या जैसे संगीन मामलों में आरोपी था. इससे पहले 23 अक्तूबर को रोहित मुर्मू और उसके 10 साथियों ने अलीपुर डिवीजन अंतर्गत सलकुटी और कोकराझार स्टेशन के बीच ट्रैक को बम से उड़ा दिया था और पहाड़ की ओर भाग गये थे. जिसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया था.

रोहित के ढेर होने पर उसके सभी साथी भाग निकले

इधर मुठभेड़ में रोहित के ढेर होने पर उसके सभी साथी भाग निकले. घटना के बाद रोहित के बचे होने की आस में पुलिस उसे लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंची थी, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. साहिबगंज और गोड्डा जिले में रोहित व उसके गिरोह पर आर्म्स एक्ट, रंगदारी, अपहरण और बम विस्फोट से जुड़े 15 से अधिक मामले दर्ज थे. कोकराझार एसपी पुष्पाराज सिंह ने बताया कि एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर गयी थी. जहां पर मुठभेड़ में रोहित मुर्मू मारा गया. मुठभेड़ स्थल से एक पिस्टल तथा दो ग्रेनेड बरामद हुए. साथ ही उसके पास से एक वोटर कार्ड मिला, जिसमें पता काचुगांव गरमपुर, कोकराझार दर्ज है. एक एटीएम भी बरामद किया गया है. एटीएम में पता साहिबगंज (झारखंड) का अंकित है. मुठभेड़ में एसडीपीओ सहित कुछ पुलिसकर्मी भी हल्के रूप से घायल हुए.

एक साल पहले बरहेट में उड़ाया था रेलवे ट्रैक

अक्तूबर 2024 में साहिबगंज के बरहेट स्थित रांगा गांव के पास ललमटिया-फरक्का एमजीआर लाइन पर ट्रैक उड़ाने के मामले में भी रोहित वांटेड था. उस मामले में एनटीपीसी के डीजीएम पीके राय ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. साहिबगंज पुलिस को भी रोहित मुर्मू की लंबे दिनों से तलाश थी. वह काफी दिनों से फरार चल रहा था. 27 जून 2020 को बोरियो के मोतीपहाड़ी में व्यवसायी अरुण साह का अपहरण कर उसकी हत्या मामले में संताल लिबरेशन आर्मी के सरगना रोहित मुर्मू एवं उसके साथियों का हाथ था. वहीं, उसने बरहेट थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी हरीश पाठक के ऊपर भी गोली चलायी थी. उस घटना में बरहेट थाना में पदस्थापित एएसआइ चंद्राय सोरेन की गोली लगने के बाद रांची मे मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel