प्रतिनिधि, बेड़ो
प्रखंड मुख्यालय स्थित महादानी मंदिर परिसर में नवनिर्मित दसभुजी मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को कलश यात्रा निकाली जायेगी. कलश यात्रा प्रात: आठ बजे शुरू होगी. मृदाहरण, पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश संध्या 4:30 किया जायेगा. आरती के बाद शाम पांच बजे से श्रीमद् देवी भागवत कथा का वाचन होगा. 11 दिनों तक चलनेवाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर परिसर विद्युत व फूलों से सजाया गया है. बेड़ो मुख्यालय को पताकों पाट दिया गया है. वहीं परिसर में यज्ञ मंडप, संत्सग के लिए पंडाल व भंडरा के लिए पंडाल बनाया गया है. यज्ञ के मुख्य आचार्य काशी वाराणसी ब्रजेंद्र कुमार मिश्रा और उनके सहयोगी आचार्य नरोत्तम पांडेय, काशी के आचार्य मृत्युंजय मिश्रा, केके आंचल पाठक, अयोध्या के आचार्य ध्रुव मिश्रा, अमित भारद्वाज शास्त्री, गया के आचार्य भारतेंदु द्विवेदी, आचार्य सोनू पांडेय की अगुवाई में संपन्न होगा. कथा व्यास सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज के कृपापात्र शिष्या देवी रश्मि किशोरी जी के साथ-साथ अयोध्या, हरिद्वार, वृंदावन और काशी के कई साधु-संतों का आगमन होगा. अनुष्ठान को सफल बनाने में दुर्गा मंदिर समिति सहित कई संगठन व क्षेत्र के श्रद्धालु सहयोग कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

