रांची. राज्य में 31 मार्च तक झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) लिया जाना है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने हाइकोर्ट में 31 मार्च 2026 तक परीक्षा लेने की जानकारी दी है. लेकिन जेटेट के लिए अब तक नियमावली ही तय नहीं हुई है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस वर्ष जून में नियमावली का ड्राफ्ट जारी किया था. नियमावली पर लोगों से सुझाव और आपत्ति मांगी गयी थी. इसमें सबसे अधिक जिलावार भाषा निर्धारण को लेकर आपत्ति दर्ज करायी गयी थी.
शिक्षा विभाग को मंतव्य नहीं मिला
शिक्षा विभाग ने प्राप्त आपत्ति और सुझाव के साथ नियमावली का ड्राफ्ट कार्मिक विभाग को मंतव्य के लिए भेजा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्मिक विभाग से इस संबंध में अब तक शिक्षा विभाग को मंतव्य नहीं मिला है. इस कारण नियमावली को लेकर आगे की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. राज्य में पिछले नौ वर्ष से जेटेट का आयोजन नहीं हुआ है. राज्य में अब तक दो शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई है. यह पिछली बार वर्ष 2016 में ली गयी थी.
नियमावली के बिंदुओं में बदलाव की हो रही थी मांग
जेटेट को लेकर पिछले वर्ष आवेदन जमा कराये गये थे. परीक्षा के लिए लगभग 3.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किये थे. अभ्यर्थी नियमावली के कुछ बिंदुओं में बदलाव की मांग कर रहे थे. शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थियों की मांग के अनुरूप नियमावली में बदलाव की प्रक्रिया शुरू की. ऐसे में शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने आवेदन रद कर दिया. पहले आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

