27.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cricket : रांची को हरा कर जमशेदपुर ने जीता खिताब

जेएससीए अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट

बोकारो.

रांची को हरा कर जमशेदपुर ने जेएससीए अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट का खिताब जीता. बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये मैच में शरणदीप सिंह की शतकीय पारी से जमशेदपुर ने रांची को 29 रन से हराया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जमशेदपुर ने 50 ओवर में छह विकेट खोकर 286 रन बनाये. शरणदीप सिंह सिंह ने 107, रवि शर्मा ने नाबाद 61, रितेश पटेल ने 39 व विशेष दत्ता ने 34 रन बनाये. रांची की ओर से राजनदीप सिंह, आर्यन राज, शीट कुमार, शिवम कृष्ण व अमित कुमार ने एक-एक विकेट लिये. जवाब में रांची की टीम 50 ओवर में नौ विकेट होकर 258 रन ही बना पायी. उत्तम कुमार व सन्नी सचिन तिवारी ने 46-46, अमित कुमार ने 26, नकुल कुमार यादव ने 25 व साहिल विल्सन ने 20 रन बनाये. जमशेदपुर की ओर से मनीषी, आयुष कुमार व गौतम कुमार ने दो-दो विकेट लिये. मैच में शतक के लिए जमशेदपुर के शरणदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि जेएससीए के पूर्व सचिव राजेश वर्मा, विशिष्ट अतिथि डीआइजी (कोयला क्षेत्र) सुरेंद्र झा व बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने विजेता, उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें